स्वास्थ्य सुविधा से ग्रामीण है वंचित उप स्वास्थ्य केंद्र में लगा है ताला – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के दुरस्थ वनंचलो के ग्रामो में इन दिनो स्वास्थ्य सेवा की हालत बेहद लचर हो गई है और इसे देखने वाला कोई नही है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को दुसरे प्रदेश ओडिसा इलाज कराने जाने मजबूर होना पड रहा है तहसील मुख्यालय मैनपुर से 38 किलोमीटर दुर ओडिसा सीमा से लगे ग्राम पंचायत गौरंगांव ,गरहाडीह में शासन द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्र तो खोला गया है लेकिन गौरगंव उपस्वास्थ्य केन्द्र मे पिछले दो माह से ताला लटका हुआ है जिसके चलते इस क्षेत्र के ग्रामीणो को ओडिसा प्रदेश इलाज कराने के लिए जाना मजबूर होना पड रहा है ग्राम गौरगांव के उपसरपंच निरजंन सिहं, ग्रामीण मगलूराम ,इतवारू राम फरसुराम नेताम ने बताया कि गौरगांव में उपस्वास्थ्य केन्द्र तो है लेकिन यहा पदस्थ स्वास्थ्य कार्यकर्ता का अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने के बाद से इस उपस्वास्थ्य केन्द्र में ताला लगा हुआ है कई बार ग्रामीणों ने इस समस्या से स्थानीय अधिकारियों को अगवत करा चूके है लेकिन कोई ध्यान देने वाला नही है जिसके चलते खासकर गर्भवती महिलाओं कों बेहद परेशानियों का सामना करना पड रहा है, समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी नही हो पा रहा है, वही गरहाडीह मे उपस्वास्थ्य केन्द्र तो खोला गया लेकिन अभी तक भवन का निर्माण नही किया गया है ,क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया गौरगांव,कुचेंगा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामो के हजारो लोग इसी उपस्वास्थ्य केन्द्र के भरोसे है लेकिन यहा पदस्थ स्वास्थ्य कार्यकर्ता का स्थानांतरण हो जाने के बाद से उपस्वास्थ्य केन्द्र मे ताला लग गया है इस उपस्वास्थ्य केन्द्र के भरोसे लगभग 10 हजार लोंग है लेकिन इस गंभीर समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके कारण इस क्षेत्र के लोग छोटे छोटे बीमारी के इलाज के लिए धरमगढ ,ओडिसा जाने को मजबूर हो रहे है। गरहाडीह का भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता का हो चुका है स्थानांतरण क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम गरहाडीह में भी शासन द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्र खोला गया है लेकिन यहा भवन नही है यहा दो स्वास्थ्य कार्यकर्ता की नियुक्ति की गई थी उनका भी स्थानांतरण हो जाने से पुरा गौरगांव, गरहाडीह क्षेत्र के दर्जनो ग्रामो में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है और यहा के हजारो आदिवासी ग्रामीणो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है । झोलाछाप डाॅक्टरो की बाढ गौरगंव गरहाडीह क्षेत्र मे पदस्थ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के स्थानांतरण के बाद उपस्वास्थ्य केन्द्र्रो में ताला लग जाने से अब इस क्षेत्र में झोलाछाप डाॅक्टरो की बाढ आ गई है ओडिसा क्षेत्र से बडी संख्या में झोलाछाप डाॅक्टर इस क्षेत्र के ग्रामो मे पहुचकर ठेके के माध्यम से मरीजो का इलाज कर रहे है ,जिससे हमेशा एक अनहोनी का भय बना रहता है।
क्या कहते है विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ कालेश्वर नेगी ने बताया कि गौरगांव में पदस्थ स्वास्थ्य कार्यकर्ता के स्थानांतरण के बाद वहा व्यवस्था कर दी गई है,यदि उपस्वास्थ्य केन्द्र बंद है तो मै पता करके बता रहा हूॅ।
डाॅ कालेश्वर नेगी बीएमओं मैनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed