गांधी के अज्ञानी विधायकों से सवाल पूछने पर न्यूज़24 संवाददाता की विधानसभा में नो एंट्री
अगर आप छत्तीसगढ़ के मंत्रियों और विधायकों से सवाल पूछोगे तो आपके विधानसभा में प्रवेश करने के अधिकार को प्रतिबंधित कर नो इंट्री का बोर्ड लगा दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने ऐसा ही एक पत्रकार के साथ किया है. विधानसभा में विधायकों से गांधी जी पर सवाल पूछने पर न्यूज़24 के संवाददाता को नो एंट्री कह दिया गया.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर गांधी जी के जीवन पर छत्तीसगढ़ के विधायकों से सवाल पूछने की सजा मिली न्यूज़24 के विशेष संवाददाता जयप्रकाश त्रिपाठी को… इस पत्रकार का विधानसभा पास जारी न करने का फरमान जारी कर दिया गया… न्यूज़24 के विशेष संवाददाता जयप्रकाश त्रिपाठी का अपराध बस ये है कि ये विधायकों मंत्रियों से कुछ ज्यादा ही सवाल करते हैं जिससे विधायक-मंत्रियों की पोल खुल जाती है.
इसके बाद विधायकों-मंत्रियों में मंत्रणा होने लगी कि ऐसे रिपोर्टर व चैनल को विधानसभा में रिपोर्टिंग के लिए क्यों बुलाते हैं…. सबने विधानसभा सचिव महोदय को इंगित कर दिया…
विधानसभा सचिव महोदय कहते हैं कि उन पर दबाव बहुत है… उनसे पूछा गया कि एक बार तो बता दीजिए कि किस मंत्री विधायक या पत्रकार का दबाव है जो न्यूज़24 के विशेष संवाददाता जयप्रकाश त्रिपाठी का पास जारी नहीं किया… या फिर आप को डर है कि अगर आप पास जारी करेंगे तो जयप्रकाश त्रिपाठी फिर से विधायक व मंत्रियों से कुछ सवाल कर देगा…
ज्ञात हो कि न्यूज़24 के विशेष संवाददाता जयप्रकाश त्रिपाठी का पिछले 10 साल से पास जारी हो रहा है… फिर इस बार अचानक उन्हें विधानसभा में आने से रोक दिया गया….