मुख्य वन संरक्षक व वन विभाग के अफसर भी पहुचे बीमार हाथी को देखने- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

सर्वोच्च छत्तीसगढ़ मैनपुर। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के बफर जोन एरिया कुल्हाडीघाट वन परिक्षेत्र के पहाडी पर बसे कुकराल ,आमामोरा, ओड के नजदीक 20-25 हाथियों का दल लगातार एक पखवाडे तक किसानों के फसल को जमकर नुकसान पहुचने के बाद लगभग 8 दिन पूर्व कुल्हाडीघाट ताराझर के रास्ते ओडिसा के तरफ चले गया लेकिन एक हाथी जिसकी उम्र लगभग 4 वर्ष के आसपास है वह हाथियो के झुण्ड से बीछड गया और अभी भी उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया कुल्हाडीघाट पहाडी के उपर डेरा डाले हुए है बताया जाता है इस चार वर्षिय हाथी की सेहत खराब चल रही है और हाथी के मुंह में घाव होने के साथ घायल होने की जानकारी मिली है जिसके चलते यहा हाथी ठीक से भोजन नही कर पा रहा था जिसकी जानकारी लगने पर वन विभाग द्वारा मामले की जानकारी आला अधिकारियो को दिया गया और नंदनवन तथा बिलासपुर से डाॅक्टरो की टीम लगातार इस बीमार हाथी के ईलाज में पहुच रहे है बताया जाता है डाॅक्टर राकेश वर्मा, सोमेश जोशी द्वारा लगातार हाथी का ईलाज किया जा रहा है जिसके चलते इस बीमार हाथी के सेहत मे काफी सुधार देखने को मिल रहा है और अब ईधर उधर थोडा चल फिरने के साथ भोजन भी करने लगा है तो वही दो दिन पहले इस बीमार हाथी को देखने मुख्य वन संरक्षक टाईगर रिजर्व एच एल रात्रे , उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक राज विष्णु नायर और वन विभाग के अफसर ओड आमामोरा पहुचे थे जिन्होने बीमार हाथी की समुचित ईलाज करने का निर्देश दिया है तथा बीमार हाथी की पल पल की खबर रखी जा रही है वही डाॅक्टरो की टीम भी लगातार हाथी के सेहत पर नजर बनाए हुए है। हाथियों के दल के लौटने की फिर मिल रही है जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार 20-25 के झुण्ड मे पहुचे हाथियों का दल लगभग एक सप्ताह पूर्व कुल्हाडीघाट ताराझर के रास्ते ओडिसा वापस लौट गया था लेकिन पिछले दो दिनो से फिर एक हाथियों का दल छत्तीसगढ सीमा पर प्रवेश करने की जानकारी मिली है यह हाथियो के दल में 8-10 हाथी बताए जा रहे है जो ओडिसा पहाडी रास्ते सिकासार जलाशय के भीतर जंगल ईलाके में देखे जाने की सूचना मिल रही है जिस पर वन विभाग नजर बनाया हुआ है। क्या कहते है अधिकारी
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक राज विष्णु नायर ने बताया कि हाथियों का दल लगभग 10 दिन पूर्व कुल्हाडीघाट के रास्ते ओडिसा पहुच गया है लेकिन आज गुरूवार को एक बार फिर सिकासार जलाशय के नजदीक पहाडी ईलाके में हाथियों के दल पहुचने की जानकारी मिली है अभी कितने संख्या में हाथी पहुचे है इसकी जानकारी वे कल ही बता पाऐंगे । उन्होने आगे बताया कि हाथियों के झुण्ड से बीछडा लगभग चार वर्षिय एक हाथी कुकराल और ओड के जंगल क्षेत्र में है जो बीमार हो गया था और लगातार डाॅक्टरो की टीम इस हाथी के उपचार में लगी हूुई है हाथी की सेहत पहले से बेहतर है,उन्होने आगे बताया मंगलवार को मुख्य वनसरंक्षक व आला वन अफसरो की टीम भी इस बीमार हाथी की सेहत को देखने पहाडी के गांव पहुचे थे और डाॅक्टरो को समुचित ईलाज का निर्देश दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed