भवन निर्माण के तीन वर्षो बाद कन्या आश्रम अपने नए भवन मे स्थानांत्रित- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
सर्वोच्च छत्तीसगढ़ मैनपुर ।तहसील मुख्यालय मैनपुर से 2 किलोमीटर दुर ग्राम नवमुडा में प्री मैट्रिक छात्रावास भवन का निर्माण लगभग 70 लाख रूपये की लागत से तीन साल पहले पूर्ण किया जा चुका था और लम्बे समय से यहा आश्रम संचालन की मांग किया जा रहा था आज जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम एंव ग्राम पंचायत जाडापदर के पूर्व सरंपच गणेशराम ठाकुर ने पूजा अर्चना कर इस आश्रम भवन का शुभारंभ किया और अब मैनपुर नगर में सचालित हो रहे प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास का संचालन नवमुडा नया आश्रम भवन में स्थानांत्रित हो गया। क्षेत्रवासियों के मांग पर लगभग 70 लाख रूपये की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम नवमुडा में इस आश्रम भवन का निर्माण किया गया है, और दो वर्ष पहले विकास यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह के हाथो जिला मुख्यालय गरियाबंद में इस आश्रम भवन का लोकर्पण भी किया जा चुका था लेकिन लोकार्पण के बावजूद आश्रम भवन आधा अधुरा निर्माण कर छोड दिय गया था बिजली की कनेक्शन व पानी की व्यवस्था नही की गई थी
जिसके कारण यह लाखो के आश्रम भवन में पिछले तीन वर्षो से आश्रम का संचालन नही हो पाया जिसकी शिकायत पिछले दिनों क्षेत्र के लोगो ने गरियाबंद जिला के आला अधिकारियो से किया था जिसके फलस्वरूप इस आश्रम भवन का सुध लिया गया और बिजली के कनेक्शन लगाया गया। तथा आज सोमवार को प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास को अपना नया भवन मिल गया, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि इस नए आश्रम भवन से क्षेत्र के आदिवासी बच्चो को बेहतर लाभ मिलेगा लम्बे समय से आश्रम भवन को प्रारंभ करने मांग किया जा रहा था।