आस्था में 231 बटालियन सीआरपीएफ ने मनाया 70वी राष्ट्रीय संविधान दिवस

0
Spread the love

दंतेवाड़ा/गीदम:-
231 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी आर पी एफ), जवांगा ने 70वें राष्ट्रीय संविधान दिवस 2019 के अवसर पर छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा जिले के जावंगा एजुकेशन सिटी में स्थित आस्था विद्या मंदिर में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि कमांडेंट जितेन्द्र कुमार यादव और डिप्टी कमांडेंट मृत्युंजय कुमार ने छात्रों को भारत के संविधान के इतिहास और महत्व के बारे में बताया।
भारतीय संविधान के प्रमुख प्रारूपक डॉ बी आर अम्बेडकर और प्रमुख प्रकाशक बीहर राममनोहर सिन्हा को याद किया । आस्था के प्राचार्य संतोष प्रधान ने संविधान के महत्व और राष्ट्र के कल्याण के लिए अंबेडकर के विचारों के बारे में बताया । जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्रों, शिक्षकों और सीआरपीएफ जवानों ने समाजवादी, लोकतांत्रिक, गणराज्य, न्याय, धर्मनिरपेक्ष, स्वतंत्रता, बंधुत्व, समानता आदि के बारे में भारतीय संविधान की प्रस्तावना ली। भारत के सभी नागरिकों को भारतीय के कानूनों और आदेशों का पालन और सम्मान करना चाहिए। संविधान। इस कार्यक्रम में उप प्राचार्य प्रमोद गुप्ता, ईसीए कोऑर्डिनेटर अमुजूरी बिश्वनाथ, सामाजिक विज्ञान के शिक्षक ईश्वरी प्रसाद नाइक, चैन सिंह, कुणाल सिंह सेनापति, चंद्रमणि तावड़े, सभी कर्मारियों और छात्रों ने 231 बटालियन सीआरपीएफ जवानों के साथ हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed