नेशनल हाईवे में बह रहा है गंदा पानी मैनपुर में पक्के नाली की आवश्यकता- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

सर्वोच्च छत्तीसगढ़ मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे मुख्य मार्ग के दोनो ओर पक्की नाली निर्माण किये जाने की योजना लोक निर्माण विभाग द्वारा 2-3 वर्ष पहले बनाई गई थी और बकायदा दो करोड तीस लाख रूपये की स्टीमेट भी बनाकर भेजा गया था लेकिन पक्की नाली निर्माण की योजना अधर मे लटकती नजर आ रही है अब तक नाली निर्माण के तरफ कोई पहल नही दिख रहा है ज्ञात हो की तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे मुख्य मार्ग के दोनो ओर पक्की नाली नही होने कारण घरो से निकलने वाला गंदा पानी सडक नेशनल हाईवे के किनारे और नेशनल हाईवे के उपर बहता रहता है जो नगर की सुन्दरता पर दाग लगा रहा है केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा महात्मा गंाधी स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत गांव को स्वच्छ रखने अनेक तरह के प्रयास किये जा रहे है लेकिन तहसील मुख्यालय होने केे बावजूद मैनपुर नगर के लोगो को पक्की नाली के अभाव मे समस्याओ से जुझना पड रहा है गंदा पानी सडक के उपर बहने से और आने जाने वाहनो से लोगो के उपर छिटकने से आये दिनो विवाद की स्थिति भी निर्मित होती रहती है लम्बे समय से मैनपुर नगर के लोग ग्राम पंचायत जनपद पंचायत के माध्यम से नगर मे नाली निर्माण करवाने की मांग करते आ रहे है जिसके कारण 2-3 वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर मे सडक के दोनो किनारे तीन तीन किलोमीटर पक्की नाली निर्माण के लिए प्रस्ताव के साथ स्टीमेट बनाकर भेजा जा चुका है लेकिन अब तक नाली निर्माण नही होेने से लोग परेशान हो रहे है नगर के वरिष्ठ नागरिक कैलाश गुप्ता, सोतन सेन,रूदेश्वर साहू, बलदेव नायक,, जाकीर रजा, दिलीप यादव, मंगल पांडे ने बताया मैनपुर नगर मे पक्की नाली निर्माण की आवश्यकता लम्बे समय लोग महसूस कर रहे है लेकिन अब तक पक्की नाली निर्माण नही होने से लोगो को परेशानी हो रही है नगरवासियो ने शासन प्रशासन से इस दिशा मे पहल करने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed