तीन वर्षो से अधुरा पडा है आवास निर्माण कमार परिवारो के लिए स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास की राशि का गबन- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी

सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद। जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल में शासन के काफी महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास निर्माण की स्थितियों को देखने वाला कोई नही है जिसके चलते पिछले दो तीन वर्षो से विशेष पिछडी जनजाति कमार आदिवासियों को शासन द्वारा स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास का लाभ नही मिल पा रहा है और बकायदा राशि का आहरण भी संबधित ठेकेदारो द्वारा किया जा चुका है बावजूद इसके आवास निर्माण कार्य अधुरा पडे हूए है ग्रामीण कई बार मामले की शिकायत स्थानीय अधिकारियो से कर चुके है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही होने से गरीब परिवारो को आवास निर्माण स्वीकृत होने के बावजूद झोपडियों ने निवास करने मजबूर होना पड रहा है तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 45 किलोमीटर दुरी पर बसा ग्राम पंचायत कुचेंगा के आश्रित ग्राम भाटापानी एंव महुआनाला में विशेष पिछडी जनजाति कमार परिवार सुकलाल, घसंनीन बाई ,सोनाई बाई , रामसिंग एंव चमारसिंह कमार जनजाति परिवार के लिए लगभग तीन वर्ष पहले प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया और बकायदा आवास निर्माण की राशि ठेकेदार द्वारा आरहण भी किया जा चुका है लेकिन निर्माण कार्य को आधा अधुरा छोड दिया गया है ग्रामीणो द्वारा कई बार इसकी शिकायत जनपद पंचायत मैनपुर मे किया गया लेकिन अब तक ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नही होने से आवास निर्माण कार्य अधुरा है और गरीब परिवार को झोपडी मे निवास करने मजबूर हो रहे है, इसकी शिकायत ग्रामीणोें ने राष्ट्रीय कमार समाज के अध्यक्ष बनसिंह सोरी एंव कमार आदिवासी नेता व कांगे्रस असंगठित जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ के ब्लाॅक अध्यक्ष पिलेश्वर सोरी से किया तो उन्होने ग्राम कुचेंगा के महुआनाला, और भाटापानी में पहुचकर आवास निर्माण का निरीक्षण किया जंहा हितग्राहियों ने अपने अधुरे आवास को दिखाते हूए इसे पुरा करवाने की मांग की है, राष्ट्रीय कमार समाज अध्यक्ष बनसिंह सोरी एंव कांगे्रस नेता पिलेश्वर सोरी ने मैनपुर में पत्रकारो को बताया कि दुरस्थ वनांचल क्षेत्रो में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में भारी पैमाने पर अनिमिताए बरती जा रही है और लाखो रूपये राशि आहरण करने के बावजूद आवास निर्माण कार्यो को अधुरा छोड दिया गया है उन्होने आगे बताया कि मामले की शिकायत गरियाबंद जिला के कलेक्टर से करेंगे।
क्या कहते है अधिकारी

1.जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह धु्रव ने बताया कि राशि आहरण के बाद यदि आवास निर्माण कार्य एक सप्ताह के भीतर प्रारंभ नही किया गया तो अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवभोग को मामले की प्रकरण दर्ज करने हेतू कार्यवाही रिर्पोट भेजी जाएगी नरसिंह धु्रव मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर

2.प्रधानमंत्री आवास निर्माण के मैनपुर ब्लाॅक समन्वयंक विकास द्विवेदी ने बताया कि मामले की शिकायत के बाद जांच रिर्पोट तैयार कर कार्यवाही के लिए भेजा गया है पांच हितग्राही सुकलाल, घसंनीन बाई ,सोनाई बाई , रामसिंग एंव चमारसिंह के आवास निर्माण की राशि आहरण करने के बाद ठेकेदार द्वारा कार्यवाही अधुरा छोडा गया है, जिस पर जिला स्तर से कार्यवाही की जाऐगी ।
विकास द्विवेदी ब्लाॅक समन्वयंक प्रधानमंत्री आवास योजना मैनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed