आस्था के छात्रों ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण 2019 पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
दंतेवाड़ा/गीदम:-
ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, ऊर्जा मंत्राल, भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले के कुम्हारी में स्थित पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण 2019 पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह चित्रकला प्रतियोगिता समूह ए (कक्षा 4 वीं, 5 वीं और 6 वीं) के लिए “सपोर्ट सेव एनर्जी फाइट, लाइफ विदाउट लाइट” विषय पर और समूह बी (कक्षा 7 वीं, 8 वीं और 9 वीं) के लिए “राइज़ एंड हैव पैशन, सेव एनर्जी फॉर सेल्फ एंड नेशन” विषय पर थी ।
दंतेवाड़ा जिले से जवांगा एजुकेशन सिटी के आस्था विद्या मंदिर के कक्षा 6 वीं के छात्र कुम्मा कुंजाम और नितेश माडवी और कक्षा 7 वीं के छात्र
संतोष मंडावी और योगेश शोरी ने समूह ए और बी में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यालय के आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षक मुन्नालाल मरकाम ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। विद्यारथियों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता से सुंदर पेंटिंग प्रस्तुत की। बीईई, ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के महानिदेशक अभय बाकरे और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के उप महानिदेशक वीएस तिग्गा और अन्य अधिकारियों द्वारा आस्था के कलाकारों ने सराहना और प्रमाण पत्र प्राप्त किए। इस अवसर पर आस्था के प्राचार्य संतोष प्रधान, उप प्राचर्य प्रमोद गुप्ता, ईसीए कोऑर्डिनेटर अमुजूरी बिश्वनाथ और कर्मचारियों ने छात्रों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी।