आस्था विद्या मंदिर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ।
दंतेवाड़ा/गीदम:-
बदलती रही मौसम को ध्यान में रखते हुए दंतेवाड़ा जिले के एजुकेशन सिटी जावंगा में स्तिथ आस्था विद्या मंदिर में स्वास्थ्य विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, गोष्ठी स्वास्थ्य केंद्र गीदम के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। ठंडी की मौसम आगमन पर बच्चों का तबीयत को ध्यान में रखते हुए बीमारियों से बचने हेतु स्वास्थ्य चिकित्सा किया गया। इस शिविर में गोष्ठी स्वास्थ्य केंद्र गीदम के केंद्र चिकित्सा अधिकरी डॉ सूर्य गुप्ता ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी परीक्षा की और स्वस्थ, निरोग रहने के लिए हर दिन व्यायाम करने की सुझाव दिए। बच्चों को हीमोग्लोबिन, मलेरिया, रक्त चाप, स्वास्थ्य फिटनेस परीक्षाएं एलएचवी टी मेश्राम, एमके बच्छेला, एएनएम फूलमडी सागर, शाहजहां हाशमी, लैब टेक्नीशियन शुष्मा गर्ग, शांता उइके और आरएचओ प्रदीप वर्मा, देवेन्द्र ध्रुव ने जाँच किए। जाँचे के पश्चात बच्चों को दवाइयां दी। शिविर के दौरान आस्था विद्या मंदिर के प्राचार्य संतोष प्रधान, शिक्षक अमुजूरी बिश्वनाथ, बालक छात्रावास अधीक्षक मानसिंह, बालिका छात्रावास अधीक्षिका पूर्णिमा राठौर, विद्यालय एएनएम फलेश्वरी नेताम मौजूद थे।