मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत विधायक ने कुपोषित बच्चों को पौष्टिक बिस्किट खिलाया – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
गरियाबंद 15 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिले के गंभीर कुपोषित बच्चों एवं एनिमिया पीड़ित महिलाओं को कुपोषण से मुक्ति के लिए प्रतिदिन पौष्टिक बिस्किट तथा सप्ताह के दो दिन पौष्टिक चिकी खिलाया जा रहा है। आज नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल एवं युवा महोत्सव का विकासखण्ड स्तरीय आयोजन के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राजिम विधायक श्री अमितेष शुक्ल ने 20 बच्चों को पौष्टिक बिस्किट अपने हाथों से खिलाया। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर इस महत्वपूर्ण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत शून्य से 5 वर्ष के गंभीर कुपोषित बच्चो को एवं 15 से 19 वर्ष के एनिमिया पीड़ित महिलाओं में कुपोषण को पूर्णतः समाप्त किया जायेगा। श्री शुक्ल ने कहा कि इस अभियान को पूर्ण जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ क्रियान्वयन किया जाए। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि जिले के कुपोषित बच्चों का पोषण स्तर में वृद्धि के लिए जिला खनिज न्यास निधी से राशि उपलब्ध कराई गई है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि गरियाबंद विकासखण्ड में इस योजना के अंतर्गत 285 गंभीर कुपोषित बच्चों को प्रतिदिन पौष्टिक बिस्किट एवं प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को पौष्टिक चीकी का वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है।