कार्तिक पूर्णिमा पर सीएम भूपेश बघेल ने महादेव घाट में लगाई डुबकी, देखें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महादेव घाट में स्नान किया. इस अवसर पर उनके साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, विधायक विकास उपाध्याय भी मौजूद रहे. साथ ही सीएम बघेल ने ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश के विकास के लिए प्रार्थना की.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार सुबह कार्तिक पुन्नी के अवसर पर राजधानी रायपुर के महादेव घाट पहुंचकर खारून नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खारून नदी में कार्तिक स्नान करने के बाद नदी के तट पर स्थित ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश के विकास के लिए प्रार्थना की.
सीएम भूपेश बघेल महादेव घाट में परंपरागत गंगा आरती कार्यक्रम में हुए और दीपदान किया. मुख्यमंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी.
कार्तिक पुन्नी के अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लोककलाकारों ने अपनी प्रस्तुति भी दी.
कार्तिक पुन्नी के अवसर दीपदान किया गया. सीएम भूपेश बघेल सहित पार्टी के आला नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए.