गृहमंत्री अमित शाह ने CM भूपेश बघेल से की चर्चा, कानून व्यवस्था की ली जानकारी
रायपुर. अयोध्या जमीन विवाद (Ayodhya Land Dispute) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Of India) ने अपना फैसले (Verdict) सुना दिया है. फैसले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल से चर्चा की है. बता दें कि अमित शाह ने फोन पर मुख्यमंत्री बघेल से बात की है. गृह मंत्री ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी ली. मालूम हो कि राज्य सरकार पूरी तरह चौकन्नी है. सूबे में शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम रखने के लिए राज्य शासन द्वारा लगातार निगरानी भी की जा रही है.
सतर्क रहने के निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने अयोध्या मसले पर लोगों से आपसी सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही मुख्य सचिव और पुलिस महा निदेशक से चर्चा कर सीएम ने सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही पुलिस को 24 घंटे चौकन्ना रहने, इंटेलिजेंस को पुख्ता करने के निर्देश भी दिए हैं.
सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट
मुख्य सचिव और डीजीपी से चर्चा कर सतर्कता बरतने, 24 घंटे चौकन्ना रहने, इंटेलिजेंस को पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। https://t.co/6xjoh0BPOy
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 8, 2019