गरियाबंद/सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद गरियाबंद मे खुशी का माहौल- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
गरियाबंद/सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद गरियाबंद मे खुशी का माहौल- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
गरियाबंद:- शनिवार को अयोध्या मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का गरियाबंद में हिन्दू और मुस्लिम दोनो समुदाय ने स्वागत किया गया। दोनो वर्गो ने फैसले का स्वागत करते हुए एक दूसरे से गले मिलकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। चेम्बर आफ कामर्स के जिलाध्यक्ष प्रकाश रोहरा तथा प्रदेश उपाध्यक्ष रज्जु भाई मेमन के सौजन्य से हिन्दू और मुस्लिम दोनो समुदाय के बुध्दिजीवी शनिवार शाम स्थानीय विश्राम गृह में एकत्रित हुए और वर्षो से लंबित इस मसले के सफल निराकरण की सराहना की। दोनो समुदाय द्वारा हिन्दू मुस्लिम एकता की एक नई मिशाल भी यहा पेश की गई और देश में आपसी भाईचारे का संदेश भी दिया। सुको फैसले का स्वागत करते हुए दोनो वर्ग के बुध्दजीवियो ने कहा कि फैसला लंबे समय बाद आया परंतु सभी वर्ग से इससे संतुष्ट है यह काफी महत्वपूर्ण बात है। देश में साम्रदायिक एकता और शांति के लिए यह फैसला वर्षो तक याद रखा जाएगा। कोर्ट का इस फैसले ने देश को एक बार फिर एकता सुत्र में बांधने का काम किया है। इस अवसर पर गरियाबंद पुुुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, एसडीओ संजय ध्रुव, नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और नगर के वरिष्ठ नागरिकगण भी मौजूद थे। एसपी एम आर आहिरे ने इस आपसी भाईचारे और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण को लेकर सभी को बधाई दी। उन्होने कहा कि समाज के दोनो वर्गो ने एकसुत्र में बंधकर सुप्रीम कोर्ट फैसला का स्वागत किया वह निश्चित ही सराहनीय है। दोनो वर्गो का यह सराहनीय कदम समाज में एकता का भाव बनाए रखने और आने वाले पीढ़ी को भाईचारे का संदेश देने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि सभी वर्ग आपस मे मिलकर जुलकर रहे और एक दूसरे के तीज त्यौहार और दुख सुख में सहभागी बने तो समाज में कभी मनभेद की भावना और बिखराव नही आएगा। सौहार्द्र से सभी वर्ग का विकास होगा।
इस अवसर पर चेम्बर आॅफ कामर्स से प्रदेश उपाध्यक्ष रज्जु भाई मेमन ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि गरियाबंद मंे हिन्दू मुस्लिम दोनो भाईयो ने हमेशा आपसी भाईचारा की मिशाल पेश की है। पुराने समय से ही हर पर्व त्यौहार पर एक दूसरे को बधाई देना और उनका सम्मान करना यहां की परम्पर रही है। आज जो फैसला आया वह देश और गरियाबंद दोनो के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है। इसका दोनो वर्ग संतुष्ट और आपसी सदभाव से इसका स्वागत करते हैं। मौके पर चेम्बर आफ कामर्स के जिलाध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने सुको के ऐतिहासिक फैसले के बाद इस बात को लेकर खुशी व्यक्त की कि सभी वर्ग ने एकसाथ मिलकर फैसले का स्वागत किया और आपस में एक दूसरे को बधाई देने एकत्रित हुए। आपसी सदभाव और भाईचारे की मिशाल से गरियाबंद गौरवांवित हुआ है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अलाराख मेमन, शाबिर खाॅन, मनोज खरे, हरीश भाई ठक्कर, रिजवान मेमन, ललित पारख, आसिफ मेमन, रितिक सिन्हा, परस देवांगन, मुकेश पांडेय, डाॅ उष्मान, केशु सिन्हा, नदरेश गुप्ता, आबिद ढेबर, संदीप सरकार, वंश सिन्हा, भानुप्रताम सिंह, गैद लाल सिन्हा, युनुस भाई, इब्राहित भाई सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।