अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मैनपुर के द्वारा आज प्राचार्य को महाविद्यालय की प्रमुख समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
मैनपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मैनपुर के द्वारा आज शासकीय महाविद्यालय मैनपुर में प्राचार्य को महाविद्यालय की प्रमुख समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया और प्राचार्य से मुख्य समस्याओं को जल्द हल करने की मांग की हैं विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय को जाने वाली कच्ची सड़क को पक्की सड़क बनवाने की मांग की और छात्रों के पीने के स्वच्छ पानी के लिए वाटर फिल्टर की व्यवस्था करने की मांग की महाविद्यालय के विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें खाने पीने के लिए एक कैंटीन की आवश्यकता है क्योंकि विद्यार्थियों का घर महाविद्यालय से काफी दूर है वह खाना खाने घर आना जाना नहीं कर सकते इसलिए उन्हें महाविद्यालय में एक कैंटीन की बहुत आवश्यकता है और महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अहाता निर्माण वा खेलकूद के लिए मैदान की भी मांग की है और विद्यार्थियों द्वारा स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ करवाने की मांग विशेष रूप से की गई है शासकीय नवीन महाविद्यालय मैनपुर में विज्ञान प्रयोग शाला उपकरणों की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे विद्यार्थी परेशान हैं इसलिए महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रयोगशाला उपकरणों एवं केमिकलओं की व्यवस्था की जाने की मांग की गई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मैनपुर के अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, मंत्री समीर सेन, तारिणी नायक, फाल्गुनी सिन्हा, पूजा यादव, हेमलता बंजारा, भूपेंद्ररी नागेश, ममता नेताम, कविता यादव, रेणुका, इतेश सोनी, विवेकानंद पांडे, युवराज नेताम, मनोज, भीषण यादव, भकचंद्र यादव, आभास निषाद, बसंत साहू, भूपेश साहू, उमाशंकर पांडेय, वैभव साहू, ऋतुराज ध्रुव, पूजा निर्मलकर, शिवानी गुप्ता, सुधीर, मानव भोसले, कुनाल ठाकुर, की उपस्थिति में नवीन शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।