छत्तीसगढ़ियो को रोजगार प्रदान करने की मांग को लेकर शिवसेना ने सौपा ज्ञापन……
शिवसेना जिलासचिव प्रफ़ुल्ल साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रायपुर जिला के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगारो की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। जिसका अनुमान पंजीकृत आंकड़ो से लगाया जा सकता है जिस प्रकार पंजीयन हो रहा है उस हिसाब से युवाओं को रोजगार प्राप्त नही हो रहा है।
रायपुर जिला में टेंडर प्रक्रिया द्वारा संचालित टेंडर में स्थानीय छत्तीसगढ़ियों का शोषण किया जा रहा है। शासन द्वारा जारी टेंडर में बाहरी कंपनी/संस्थाओं को प्राथमिकता दिये जाने से स्थानीय युवाओं का शोषण हो रहा है।राज्य के बाहरी आउटसोर्सिंग कम्पनियों द्वारा टेंडर प्राप्त कर स्थानीय छत्तीसगढ़ियों को रोजगार न देकर उनका हक मार रही है ये कम्पनियां कागजो में छत्तीसगढ़िया को रोजगार देना दिखाकर बाहरी लोगों को नौकरी में रख रही है जिससे स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों का रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होने का कोई महत्व ही नही हो पा रहा है। शराब दुकान, मेकाहारा हॉस्पिटल, रेलवे पार्किंग स्टेशन इसके उदाहरण है जहाँ पर टेंडर प्राप्त करने वाली कम्पनिया/संस्था बाहरी लोगों को नौकरी दे रही है। इसी प्रकार मल्टीलेवल कॉरपोरेट कम्पनियां/ उधोग/ फैक्टरी द्वारा स्थानीय शिक्षित छत्तीसगढ़िया युवाओ का उच्च पदों पर रोजगार न देकर उनका हक मार निम्न पदों में नियुक्त कर शोषण कर रही है।
शिवसेना रायपुर जिला इकाई के द्वारा रोजगार अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया है कि बेरोजगारों का पंजीयन में जिस प्रकार नियमों का ध्यान रखा जाता है उसी प्रकार प्लेसमेंट में 100% स्थानीय छत्तीसगढ़ियों को रोजगार प्राप्त हो उसके लिए निर्धारित दिशा निर्देश व नियम बनाया जाए, एवम टेंडर जैसी प्रक्रिया में भी स्थानीय कम्पनियां/संस्था/ समितियों को प्राथमिकता दिया जाए जिससे स्थानीय निवासियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्राप्त हो सके। ज्ञापन सौंपने वाले में मुख्य रूप से सूरज साहू, एच एन सिंग पालीवाल, भारत नायक ,उदय तिवारी, राहुल सोनवानी हिमांशु ,प्रफुल साहू , नागेश सिंह पूनम पठारी आकिब खान,किशोर , राहुल , राजा, राजा यादव,चंदन सोनी,सूरज , प्रदीप उपस्थित थे।।