आरसेप समझौता : खतरा अभी टला नहीं है — किसान सभा

0
Spread the love

छत्तीसगढ़ किसान सभा (CGKS) ने असमानतापूर्ण और अन्यायपूर्ण आरसेप व्यापार समझौते से मोदी सरकार के पीछे हटने को इस प्रस्तावित समझौते के खिलाफ छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में किसानों और मजदूरों के व्यापक विरोध आंदोलन और गुस्से का नतीजा बताया है, लेकिन साथ ही आगाह भी किया है कि मुक्त व्यापार की समर्थक कॉर्पोरेटपरस्त मोदी सरकार फिर इस समझौते पर आगे बढ़ने की कोशिश करेगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कई गांवों में इस समझौते के खिलाफ प्रदर्शन आयोजित किये गए थे और प्रधानमंत्री व आरसेप के पुतले जलाये गए थे।

आज यहां जारी एक बयान में छग किसान सभा के अध्यक्ष संजय पराते और महासचिव ऋषि गुप्ता ने कहा है कि एक दिन पहले तक भाजपा और मोदी सरकार दूसरे देशों को भारतीय बाजार में कमाई के लिए न्यौत रही थी। भाजपा और मोदी का अपने कहे से पलटने और आम जनता से वादाखिलाफी का अभूतपूर्व रिकॉर्ड है। इसलिए आम जनता को सजग रहने और मुक्त व्यापार समझौते के खिलाफ अभी भी सघन अभियान चलाने की जरूरत है।

किसान सभा नेताओं ने मोदी सरकार से नव उदारवादी आर्थिक नीतियों, व्यापार उदारीकरण और भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौते के इस देश पर पड़ रहे दुष्प्रभावों पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है। उन्होंने विदेशी कृषि उत्पादों की भारत में डंपिंग रोकने के लिए मात्रात्मक प्रतिबंध को भी बहाल करने की मांग की है, जिसे अटलबिहारी बाजपेयी की सरकार ने पूरी तरह से हटा लिया था।

छग किसान सभा ने कहा है कि हमारे संविधान के अंतर्गत कृषि राज्य का विषय है। इसलिए ऐसे किसी भी करार में शामिल होने के से पूर्व राज्य सरकारों से चर्चा की जानी चाहिए और संसद द्वारा उसकी जांच-पड़ताल अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed