ZERO BLOCK दिला सकती है हार्ट प्राब्लम से मुक्ति
रायपुर। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में ZERO BLOCK के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि दिल की बीमारी की खबरे आये दिन हमे सुनने को मिलती है, हर परिवार में कोई न कोई या तो दिल की बीमारी से परेशान हैं। हाई कोलोस्ट्रॉल के चलते खान पान पर नियंत्रण करता है या डॉक्टर की सलाह पर कभी तो एंजियोप्लास्टी या बायपास से गुजर चुका है। अच्छी खबर यह है कि आयुर्वेद में दिल की बीमारियों से बचने का एक अनोखा उपाय है और जिसे रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ ने अपनाना आरम्भ भी कर दिया है । जीरो ब्लाक एक आयुर्वेदिक मिश्रण है जिसमे सेब के सिरके, अदरक, लहसुन, निम्बू के रस व शहद है जिसे कि रोजाना खाली पेट 15 मि.ली. लेने पर यह मिश्रण एक स्वस्थ व्यक्ति को भविष्य में रक्तवाहिकाओं में होने वाले वसा जमाव की संभावना को दूर करती है। जीरो ब्लॉक एफ.डी. ए. द्वारा प्रमाणित मिश्रण है जो कि 100% प्राकृतिक व ऑर्गेनिक है । इसे डब्लू एच ओ -जी एम पी द्वारा भी अनुमोदित किया गया है।
रायपुर प्रेस क्लब में जीरो ब्लॉक की पूरी टीम ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि रायपुर वासियों को अब जीरो ब्लॉक कई मेडिकल व आर्गेनिक स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। कंपनी के छत्तीसगढ़ प्रमुख आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि रायपुर में पहले ही जीरो ब्लॉक को पसंद किया जा रहा है व इसे इस्तेमाल कर ग्राहकों ने अपने ई सी जी रिपोर्ट और लीपेड प्रोफ़ाइल भी फीडबैक के रूप में भेजें हैं। जीरो ब्लॉक रायपुर सहित संपूर्ण छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश उड़ीसा, दिल्ली, महाराष्ट्र, एवं तमिलनाडु जैसे कई राज्यों में अब उपलब्ध है।
मैंनेजिग डायरेक्टर राधाकृष्ण चाँदनीवाला ने बताया कि जीरो ब्लॉक के सेवन से कोई साइट इफेक्ट नही है और इसे एक निवारक औषधि के रूप में अगर रोजाना लिया जाय तो आप स्वास्थ्य में फर्क महसूस करेंगे व भविष्य में अस्पताल के भारी खर्च से भी बच पायेंगे। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से रिटायर्ड एस. डी. ओ. आलोक वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि वह विगत 3 माह से जीरो ब्लॉक का परिवार सहित सेवन कर रहे हैं।जिससे उनकी बेटी का थायरॉयड पत्नी की एवं स्वयं का शुगर पहले से काफी कम हुआ है। राधाकृष्ण चाँदनीवाला, मैनेजिंग डायरेक्टर, आकाश श्रीवास्तव, स्टेट डिस्ट्रीब्यूटर, मणिकांत जैन, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर सुरेन्द्र सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता, दिगम्बर तिवारी, आलोक कुमार वर्मा सहित पत्रकार गण उपस्थिति थे।