रायपुर – SMS भेजकर मांगी अकाउंट और एटीएम कार्ड डीटेल, फिर खाते से पार किया 90 हजार

0
Spread the love

रायपुर. अगर आपके फोन पर कोई एसएमएस (SMS) आए और आपसे बैंक की डीटेल (Bank Detal) पूछे, तो बिल्कुल भी अपनी पर्सनल जानकारी (Personal Information) शेयर न करें. ऐसा करने से मिनटों में आपकी मेहनत की कमाई साफ हो सकती है. ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) करने वाले बदमाश मैसेज के जरिए एकाउंट डीटेल ले रहे हैं और लोगों को लाखों की चपत लगा रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में भी सामने आया है. यहां शहर के एक शख्स को एसएसएस आया जिसमें अकाउंट और एटीएम (ATM) की जानकारी मांगी गई थी. जैसे ही उन्होंने अपनी जानकारी शेयर (Share) की उनके खाते से ठगों ने 90 हजार पार कर लिए. फिलहाल पीड़ित ने विधानसभा थाने में इस मामले की शिकायत की है. पुलिस (Police) ने मामाल दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

ऐसे मांगी जानकारी

जानकारी के मुताबिक रायपुर में महालेखाकार कार्यालय (Accountant General’s Office) में पदस्थ एक अकाउटेंट ठगी का शिकार हो गया है. ठग ने प्रार्थी के मोबाइल पर एक एसएमएस से लिंक भेजकर अकाउंट और एटीएम कार्ड की डिटेल ले ली और उसके बाद अकाउटेंट के खाते से 90 हजार रुपए पार कर दिया. फिलहाल, प्रार्थी ने इसकी शिकायत विधानसभा थाने में की है.

बैंक पहुंचने पर पता चला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित को जैसै ही पता चला के उसके अकाउंट से रकम निकाली गई है वो तुरंत अपने बैंक के ब्रांच पहुंचा. बैंक से पीड़ित ने अपने खाते का स्टेटमेंट निकाला. तब उसे पता चला की किश्तों में उनके अकाउंट से पैसे निकाले गए है. यहां तक की ठग ने उनके ऑनलाइन वॉलेट (Online Wallet) से भी रकम पार कर ली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed