खिलाड़ियों का नहीं नशेड़ीओं का स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए नहीं है कोई सुविधा- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
विकासखंड मैनपुर के भाठीगढ़ में 39 लाख रुपए की लागत से 10-12 वर्ष पहले 4 एकड़ जमीन पर बनाया गया मीनिंग स्टेडियम के कारण शराबियों की मौज हो गई है दरअसल यहां खिलाड़ियों के खेलने लायक कोई भी सुविधाएं नहीं है यहां माहौल ऐसा रहता है जेसी स्टेडियम का निर्माण खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि न नशेड़ीओ के लिए हुआ है स्टेडियम की हालत जर्जर होती जा रही है चारों तरफ दर्शकों के बैठने के लिए गैलेरी का निर्माण अधूरा किया गया है जो बना वह भी टूट फूट गया है स्टेडियम के भीतर झाड़ियों और गड्ढों के कारण बच्चे ठीक से खेल नहीं पाते हैं जो खेलते हैं उन्हें चोट लगती रहती है यहां घास के बीच में कहां शराब की 20 बोतल का टुकड़ा पढ़ा होता है कुछ कहा नहीं जा सकता कई बार खिलाड़ी जख्मी भी हुए हैं आए दिन बच्चे शराब की बोतल डिस्पोजल और पानी पाउच आदि फेंकते हैं समय-समय पर स्थानीय खिलाड़ियों द्वारा स्टेडियम की साफ सफाई की जाती है काफी लंबा चौड़ा होने के कारण इसका पर्याप्त रखरखाव नहीं हो पाता यहां बिजली एवं अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं जबकि मैनपुर जिला स्तरीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कहां रहता आयोजन किया जाता रहा है नवंबर से लेकर जनवरी माह के बीच यहां शीतकालीन राज्य व जिला स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है
क्यों ध्यान नहीं देते जिम्मेदार लोग- स्टेडियम निर्माण के द्वारा ठेकेदार द्वारा यहां गैलरी का काम आधा ही छोड़ दिया गया कई बार इसे पूरा करने की मांग की गई लेकिन जिम्मेदार लोगों ने ध्यान नहीं दिया स्टेडियम का गेट भी टूट चुका है इस स्टेडियम का उपयोग अब बड़े नेताओं के कार्यक्रम के लिए उपयोग किया जाता यहां हेलीपैड का निर्माण भी किया गया है