सोनिया गांधी के पत्र पर अमित जोगी ने ट्वीट कर कांग्रेस बोला हमला…

0
Spread the love

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) (JCCJ) के प्रदेश अध्यक्ष (State President) अमित जोगी (Amit Jogi) ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter account) पर ट्वीट (Tweet) कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पर हमला बोला है.

पूरा मामला

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के पत्र (Letter) पर अमित जोगी ने ट्वीट कर कांग्रेस से जवाब मांगा है. अमित जोगी ने कहा, “मुझे याद है कि 1 नवंबर 2001 को भी कुछ ऐसा ही हुआ था, नेहरू-गांधी परिवार के सबसे वरिष्ठ सदस्य बी. के. नेहरू के अकस्मात निधन के कारण सोनिया गांधी का कार्यक्रम रद्द होने जा रहा था, लेकिन मेरे पिता और तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) के आग्रह पर वो यहां आईं. ये उनके छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति प्यार था कि पारिवारिक शोक (Family mourning) के बावजूद वो राज्योत्सव में आईं.”

मुझे याद है कि १ नवम्बर २००१ को भी कुछ ऐसा ही हुआ था: नेहरू-गांधी परिवार के सबसे वरिष्ट सदस्य श्री बी॰के॰नेहरू के अकस्मात निधन के कारण आदरणीया सोनिया जी का कार्यक्रम रद्द होने जा रहा था किंतु तत्कालीन @ChhattisgarhCMO श्री @ajitjogi_cg के आग्रह पर वो यहाँ आईं।ये उनके छत्तीसगढ़ की https://t.co/g3rJGrzP1x
— Amit Jogi (@amitjogi) November 1, 2019

ऐसी क्या वजह थी कि सोनिया गांधी की जगह देर रात आया उनका ये पत्र- अमित जोगी

अमित जोगी ने कहा कि अब ऐसा क्या हो गया कि उनकी जगह देर रात उनका ये पत्र आया. इसका जवाब छत्तीसगढ़ कांग्रेस और भूपेश बघेल को देना चाहिए. अमित जोगी के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक घमासान मचने की संभावना पूरी बढ़ गई है.

जनता के प्रति प्यार था कि पारिवारिक शोक के बावजूद वो राज्योत्सव में आईं।अब ऐसा क्या हो गया की उनकी जगह देर रात उनका पत्र ही आया? इसका जवाब @INCChhattisgarh और श्री @bhupeshbaghel को देना चाहिए।
— Amit Jogi (@amitjogi) November 1, 2019

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed