महिला को टोनही साबित करने ग्रामीणों की बैठक, गरियाबंद से आरोपी गिरफ्तार
गरियाबंद. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariaband) जिले में टोनही प्रताड़ना का मामला सामने आया है. पुलिस (Police) ने मामले में दो आरोपियों को को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. इनमें से एक आरोपी अपने बेटे की मौत का कारण एक महिला को मानता था और उसे टोनही (Tonhi) बता कर प्रताड़ित करता था. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को टोनही प्रताड़ना एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. मामले में गरियाबंद की देवभोग थाना पुलिस (Devbhog Police Station) की जांच जारी है.
गरियाबंद पुलिस (Gariaband Police) से मिली जानकारी के मुताबिक मामला देवभोग थाना क्षेत्र के पुलीमुड़ा गांव का है. यहां दो लोगों पर गांव की एक महिला को प्रताड़ित (Tortured) करने का आरोप है. पीड़िता की शिकायत पर देवभोग पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बुडूराम अपने जवान बेटे की मौत का कारण गांव की एक महिला को मानता था और उसे टोनही होने के नाम पर प्रताडित कर रहा था.
साबित नहीं कर पाया टोनही
देवभोग थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने बताया कि महिला को टोनही साबित
करने के लिए गांव में ग्रामीणों की बैठक भी हुई. इस बैठक में आरोपी बुडूराम
महिला को टोनही साबित नहीं कर पाया. इसके बाद मामले की शिकायत थाने में
दर्ज करायी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बुडूराम और उसके एक
साथी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में जांच जारी है.