राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2019 और 150वीं गांधी जयंती कार्यक्रम……
डाक विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार निर्देशानसार विश्व डाक दिवस और राष्ट्रीय डाक सप्ताह 9 से 15 अक्टूबर, 2019 तक भारतीय डाक, दंतेवाड़ा सब डिवीजन द्वारा मनाया गया। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को राष्ट्रीय डाक सप्ताह के हिस्से के रूप में भी मनाया गया। इस उपलक्ष्य में “डाक टिकट पर गांधी के 150 वें जन्मदिन” विषय पर चित्रकला और “गांधी और डाक सेवाएं” के विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं दंतेवाड़ा के एजुकाटन सिटी जवांगा आस्था विद्या मंदिर में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान दंतेवाड़ा सब डिवीजन इंस्पेक्टर (डाक) अरविंद सिंह ने कहा की इंडिया पोस्ट, सामाजिक और आर्थिक विकास के साथ-साथ लोगों और व्यवसाय के जीवन में डाक की भूमिका और योगदान के बारे में जागरूकता पैदा करता है। इंडिया पोस्ट विभाग के 15 सदस्यों की एक टीम ने प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया और छात्रों के साथ इंडिया पोस्ट की सेवाओं को साझा किया। पेंटिंग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया और उनकी रचनात्मकता के लिए सराहना दिए। इस कार्यक्रम में उप प्राचार्य प्रमोद गुप्ता, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अमुजूरी बिश्वनाथ, शिक्षक बिकास बैन, आशिमानंद बेपारी, ईश्वरी प्रसाद नायक, स्वप्निल सिंग और वीरेंद्र मंडावी ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। इंडिया पोस्ट ने कार्यक्रम की भव्य सफलता के लिए आस्था विद्या मंदिर के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।