CRPF कैंप के पास सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

0
Spread the love

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. कोंडासांवली इलाके में सीआरपीएफ के जवान और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ है. बताया जा रहा है कि कोंडासांवली में सीआरपीएफ जवानों का कैंप भी है. इसी कैंप के पास मौजूद जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. तकरीबन 10 मिनट तक दोनों ओर से लगातार फायरिंग भी हुई. जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. अरनपुर थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है.

सर्चिंग के लिए निकले जवानों को बनाया निशाना

मिली जानकारी के मुताबिक कोंडासांवली में सीआरपीएफ का एक स्थाई कैम्प है. बुधवार सुबह सीआरपीएफ के जवानों की टीम सर्चिंग के लिए कैंप से निकली थी. कुछ दूरी पर जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी मोर्चा संभाला. बताया जा रहा है कि दोनों ओर से लगातार 10 मिनट तक गोलियां चलती रही. जवानों की कार्रवाई से घबराकर नक्सली जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए.

कुछ नक्सलियों के मारे जाने की खबर

बताया जा रहा है कि जवान कैंप में ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर फायरिंग कर दी. फिलहाल मुठभेड़ खत्म हो गई है. मुठभेड़ की जगह से जवानों को दो भरमार बंदूक और नक्सली सामग्री बरामद हुई है. साथ ही कुछ नक्सलियों के मारे जाने की भी आशंका जताई जा रही है. फिलहाल जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं.

कुछ दिन पहले इंजीनियर का हुआ था अपहरण

बता दें कि कुछ दिन पहले कुआकोंडा ब्लॉक के अरनपुर थाना क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के सब इंजीनियरों समेत तीनों लोगों के अपहरण नक्सलियों ने कर लिया था. इस पूरे वारदात के पीछे  दरभा डिवीजन केटेक्निकल टीम के इंचार्ज मधु का हाथ होने बताया जा रहा है. इस शातिर नक्सली को पकड़ने पुलिस प्लानिंग भी तैयार कर रही थी. इस बीच अब नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां चलाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed