गांधी विचार पदयात्रा में शामिल होने जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष बैसाखूराम साहू पहुचें – रिपोर्टर इतेश सोनी

0
Spread the love

ब्लाॅक कांगे्रस कमेटी मैनपुर द्वारा गांव गांव निकाली जा रही गांधी विचार पदयात्रा आज विकासखण्ड के ओडिसा सीमा से लगे वनांचल बीहड ग्राम गरीबा से प्रारंभ हुआ जो कुचेंगा, भुतबेडा सहित एक दर्जन से ज्यादा ग्रामो में होते हूए ग्राम गोना में सभा का आयोजन किया गया इस पदयात्रा में शामिल होने गरियाबंद जिला कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष बैसाखुराम साहू भी आज मंगलवार को पहुचे आज पदयात्रा वनांचल के दुरस्थ ग्रामो में पहुची तो स्थानीय ग्रामीणों ने अनेक मांगपत्र आवेदन पदयात्रियो को सौपते हूए समस्या समाधान करने की मांग की है
ग्राम गरीबा में शासकीय हाईस्कूल खोलने की मांग क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रमुखता के साथ किया है क्योंकि इस क्षेत्र में हाई स्कूल नही होने के कारण प्रतिदिन लगभग 20 किलोमीटर सायकल के माध्यम से दर्जनो छात्र छात्राए हाईस्कूल की पढाई करने शोभा पहुचते है जिला कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष बैसाखुराम साहू ने हाई स्कूल की मांग को मुख्यमंत्री भुपेश बघेत तक पहुचाकर जल्द हाईस्कूल खोलवाने की पहल करने की बात कही है साथ ही कई ग्रामो में पुल पुलिया, सडक, अस्पताल, डाॅक्टर के साथ रसाईया संघ ने मानदेय बढाने की मांग करते हूए मांगपत्र सौपा है इस दौरान जिला कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष बैसाखुराम साहू ने कहा कि प्रदेश कांगे्रस के निर्देश पर राष्ट्रपिता महात्मा गांघी के 150 वी जयती पर उनके संदेशो को गांव गांव घर घर तक पहुचानें गांधी विचार पदयात्रा किया जा रहा है इस पदयात्रा में ग्रामीणों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है ,उन्होने कहा कि गांधी विचार पदयात्रा का उददेश्य राज्य सरकार के योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाना है साथ ही जितने भी आवेदन मांग पत्र आ रहे है उन सभी आवेदनो को उच्च अधिकारियों तक पहुचाकर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर ब्लाॅक कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष मनोज मिश्रा, नीरज ठाकुर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष जाकीर रजा, पुरन मेश्राम, पिलेश्वर सोरी, पंकज ठाकुर, डोमार साहू, दलशुराम , शाहिद मेमन, हिमाशु रामटेके, सांमंत शर्मा, दीनाचंद मरकाम, संजय त्रिवेदी, सिरमोतीन धु्रव, तनवीर राजपूत, निखिल जगत, नरेश डोंगरे , विक्रम सिंग ,हरचंन्द्र धु्रव, सयतुराम, मानमोहन सिंग सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed