टाईगर रिजर्व क्षेत्र में वन विभाग ने किया 16 लोगो को गिरफ्तार जंगल के भीतर अवैध रूप से झोपडिया बनाकर अवैध कब्जा रिपोर्टर- इतेश सोनी

0
Spread the love

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में जंगलो कें भीतर कीमती हरे भरे वृक्षो की अवैध कटाई एंव जंगल के भीतर अवैध अतिक्रमण का सिलसिला बदस्तुर जारी है,टाईगर रिजर्व में अवैध कटाई का मामला तहसील मुख्यालय मैनपुर से लेकर राजधानी रायपुर तक गुंज रहा है अब तो यहा अवैध कटाई के मामले को विपक्ष विधानसभा में भी उठाने की बात कह रहे है
आज सोमवार को फिर एक बार वन अफसरों एवं वन अमला ने बडी कार्यवाही करते हुए टाईगर रिजर्व क्षेत्र में सैकडो पेडो की अवैध कटाई कर लगभग 18 अवैध रूप से झोपडियो का निर्माण कर अवैध अतिक्रमण कर खेती किसानी की तैयारी करने वाले 16 आरोपियो को गिरफ्तार किया है जिसमें 05 महिलाए भी शांमिल है और इनके खिलाफ वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत कार्यवाही किया जा रहा है
मामले पर कार्यवाही समाचार लिखे जाने तक जारी है उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सहायक संचालक आर के रायस्त ने बताया कि टाईगर रिजर्व क्षेत्र के बफर जोन एरिया इदागांव वन परिक्षेत्र कक्ष क्रमांक 1210 देवझरन जंगल में पिछले 2018 से जंगल के भीतर लगभग 200 से ज्यादा हरे भरे वृक्षों की अवैध कटाई कर 18 झोपडियां का निर्माण कर अवैध अतिक्रमण कर कुछ लोग द्वारा जंगल की जमीन में अवैध रूप से हल चलाकर खेती किसानी करने कब्जा कर रहे थे
आज सोमवार को सुबह वन विभाग के एसडीओ पी आर धु्रव, वन परिक्षेत्र अधिकारी टी आर नरेटी, आर एन सोरी, एल आर पटेल, सीतानदी परिक्षेत्र अधिकारी जे आर मरकाम, रिसगांव अधिकारी गोपालसिंग राजपूत के नेतृत्व में संयुक्त वन विभाग के दल जिसमें 38 वन अमला शामिल थे जिसमें महिला वन कर्मचारी भी दल में शामिल थी सुबह 6 बजे कक्ष क्रमांक 1210 देवझरन पहुचकर जंगल के भीतर अवैध रूप से अतिक्रमण कर कच्चे झोपडी बनाकर निवास कर रहे 16 लोगो को गिरफ्तार किया है
आरोपियो में 05 महिलाए भी शामिल है इनके पास से 20 से ज्यादा मवेशी भी रखे थे मवेशियों को उनके परिजनो रिश्तेदारो व सुरक्षा समिति के हवाले किया जा रहा है,और उनके कच्चे झोपडे मे रखे रोजमर्रा के सामग्री भी जब्त किया गया है साथ ही अभी देर शाम तक मामले की कार्यवाही जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed