बस्तर दशहरा पर तुपकी शॉट्स द्वारा एक दिवसीय फ़ोटो प्रतियोगिता का सम्पन्न हुआ
सूरज डिजिटल ऑफसेट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से तुपकी शॉट्स संस्था – बस्तर के द्वारा कुम्हड़ा कोट मैदान, जगदलपुर में एक दिवसीय फ़ोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । “विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के तत्व” विषय पर फ़ोटो प्रतियोगिता आयोजित हुआ था । इस प्रतियोगिता में नागपुर (महाराष्ट्र), दंतेवाड़ा, भिलाई, बिलासपुर, रायपुर, जगदलपुर (छत्तीसगढ़) और कोटपाड़ (ओडिशा) से फोटोग्राफर्स, फ़ोटो डिजिटल कलाकारों ने हिस्सा लिया । प्रतिभागियों ने अपने कैमेरा व मोबाइल से बस्तर दसहरा में माँ दंतेश्वरी माई व देवी देवताओं की पूजा विधि विधान, बस्तर नृत्य, दसहरा रथ, जन समूह का खूबसूरती, शानदार तस्वीरें लिए थे। इस प्रतियोगिता का परिणाम जगदलपुर राजमहल में घोषित किया गया। फलस्वरूप बस्तर महाराजा कमल चंद भज देव के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में जगदलपुर के दीपांशु राव को प्रथम सर्वश्रेष्ठ, वही चित्रांश पाणिग्रही को द्वितीय सर्वश्रेष्ठ और दंतेवाड़ा जिले के जावंगा एजुकेशन सिटी में स्तिथ आस्था विद्या मंदिर के शिक्षक अमुजूरी बिश्वनाथ को तृतीय सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर महाराजा कमल चंद्र भंज देव के हाथों से प्रतिभागियों और विजेताओं को प्रमाण पत्र व बस्तर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । इस दौरान बस्तर महाराजा कमल चंद्र भंज देव ने विश्व प्रसिद्ध बस्तर दसहरा के संस्कृति व परम्परा को हमेशा केलिए बनाये रखने की संदेश दिये है। इस प्रतियोगिता में अंचल के विख्यात फोटोग्राफर अंजार नबी बतौर जज मौजूद थे । इस कार्यक्रम को सफल करने में तुपकी शाट्स संस्था के व्यवस्थापक अभिषेक ठाकुर, सदस्य विशाल सेंगर, हर्ष पटेल, अभिजीत ठाकुर, मुकेश, संकेत नाथ, वृषभ और सूरज डिजिटल ग्रुप के प्रबंधन संचालक हिमांशु गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई है।