सरकारी व नजूल भूमि नहीं रही सुरक्षित
राजस्व अमले की लापरवाही से अवैध कारोबारियों की बल्ले-बल्ले
पीडब्ल्यूडी कालोनी के पास सरकारी भूमि हो गई चट
चांपा। शहर में ंसरकारी और नजूल भूमि का आवासीय व व्यवसायिक प्रयोजन करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्व अमले की लापरवाही से लगातार नजूल और सरकारी भूमि घट रही है। ताजा मामला शहर के पीडब्ल्यूडी कालोनी का है, जहां सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान बनाए जाने का मामला काफी गरमाया हुआ था। लेकिन राजस्व अमले ने कोई कार्रवाई नहीं की।
आपकों बता दें कि चांपा में अवैध प्लाटिंग के साथ ही नजूल और सरकारी भूमि को हथियाने कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इसके बावजूद राजस्व अमला मौन है। लोगों का कहना है कि इस तरह के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद राजस्व अमले का शांत रहना मिलीभगत की ओर इशारा करता है। बगैर राजस्व अमले की सहमति बगैर इतने बड़े कृत्य को अंजाम नहीं दिया जा सकता। अभी कुछ माह पहले चांपा के पीडब्ल्यूडी कालोनी के पास सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान बनाए जाने का मामला काफी उठा था। इस मामले मंे दिखावे के लिए नोटस जारी किया गया लेकिन बाद में राजस्व अमला शांत बैठ गया। मसलन, सरकारी भूमि में मकान बन गया। हालांकि इस मामले में कुछ लोग न्यायालय जाने की बात कह रहे हैं। तो इसी तरह नजूल भूमि का भी बड़े पैमाने पर दोहन किया जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि तहसील में बगैर चढ़ावा लिए कोई काम नहीं हो रहा है।ं छोटे से छोटे काम के लिए बगैर चंदा लिए फाइल आगे नहीं बढ़ती। इसका भविष्य में गंभीर परिणाम सामने आ सकता है।