गांधी सेवा समिति ने दिया लोक कलाकारों. मेधावी छात्रों साहित्य कार एवं पत्रकारों को गांधी सेवा सम्मान
रायपुर. धमतरी. गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम खपरी मे सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रसस्ती देकर सम्मानित किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार. ग्राम खपरी निवासी मुरारीलाल साहू के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार गांधी सेवा समिति के माध्यम से गांधी जी की 150 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हर्षद मेहता जी पूर्व विधायक एवं अध्यक्षता नीलम चंद्राकर जी. सदस्य जिला पंचायत धमतरी उपस्थित थे. मान. मेहता जी मुरारी साहू को गांधी जी के लिए समर्पित कार्यकर्ता बताया तो वहीं नीलम चंद्राकर ने मुरारी साहू के कार्य-क्रम को बहुत बड़ा कार्य क्रम कहा. कार्य क्रम के दौरान एक पंडवानी गायिका. पुनियाu बाई वारदे. साहित्य के क्षेत्र में गोपाल दास मानिकपूरी एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में के. नागें और. आर के देवांगन. बाल चरण साहू ने विनोद कुमार एवं धमतरी ब्लड बैंक द्वारा निःशुल्क रक्त दान शिविर लगाया गया था. जहां कई लोगों ने रक्त दान किया. वहीं जिले में प्रवीन्य सूची में शामिल बच्चियों को भी सम्मानित किया गया. उपस्थित कई शिक्षको को रचनात्मक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया..
रिपोर्ट. के. नागे.