कुर्मि क्षत्रिय महिला समाज द्वारा रास गरबा का आयोजन

0
Spread the love

भिलाई। छत्तीसगढ़ी कूर्मि क्षत्रिय समाज के तत्वावधान एवं छत्तीसगढ़ी कूर्मि क्षत्रिय महिला समाज के संयोजन में दो दिवसीय रास गरबा महोत्सव कूर्मि भवन सेक्टर-7 में आयोजित किया गया। समाज के युवतियों एवं महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में ट्रेडिशनल गानों के साथ छत्तीसगढ़ी लोक गीतों सुवा, कर्मा, भजन आदि के रीमिक्स के साथ मां दुर्गा भवानी की पूजा आराधना करते हुए गरबा व डांडिया नृत्य किये। आयोजन से पहले नृत्य कौशल विकास हेतु 8 दिन लगातार सामाजिक बच्चों द्वारा कार्यशाला भी कूर्मि भवन सेक्टर 7 मे आयोजित किया गया । इस कार्यशाला में समाज की युवतियों वेणु वर्मा, सरिता वर्मा, प्रतिभा वर्मा, स्वाति चन्द्राकर द्वारा लगभग 250 सामाजिक महिलाओं व युवतियों को प्रशिक्षित किया गया। सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा, नृत्य, मेकअप आदि के लिए साक्षी बन्छोर, वर्षा कौशिक तथा नेहा देशमुख को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी कूर्मि क्षत्रिय समाज भिलाई नगर अध्यक्ष मोरध्वज चंद्राकर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक समरसता, सदभाव एवं युवाओं का जुड़ाव व भागीदारी से समाज को गति मिलती है। समाज को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है। कार्यक्रम का संचालन महासचिव अशोक देशमुख ने किया। आभार उपाध्यक्ष सहस राम कौशिक ने किया। इस अवसर पर जगदीश वर्मा, कुलेश्वर चंद्राकर, चंद्रकुमार वर्मा, प्रेमलाल पिपरिया, अजय चंद्राकर, पवन दिल्लीवार, कन्हैया देशमुख, राधेश्याम चंद्राकर, कौशल चंद्राकर, लताऋषि चंद्राकर, दुलारी चंद्राकर, उत्तरा देशमुख, सुनीता वर्मा, अन्नपूर्णा वर्मा, वसु देशमुख, सीमा पिपरिया, माया अमृत, जागेश्वरी वर्मा, अरूणी वर्मा, संगीता बलराम चन्द्राकर, संगीता चन्द्राकरए संगीता वर्मा, सुरेखा धुरंधर, ऊषा दिल्लीवार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed