लिटिल लेजेंड्स के बच्चो ने किया रास गरबा

जांजगीर-चांपा। लिटिल लेजेंड्स किड्स स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चो ने गरबा डे सेलिब्रेशन किया। नवरात्रि के अवसर पर धार्मिक गाने मे ग्रुप डांस कर हर्षोउल्लास से मॉ दुर्गा की अराधना की गई। साथ ही सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए विजयदशमी के महत्व सत्य की जीत को समझाया गया।
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर रिया झाझडि़या ने नन्हे-मुन्हे बच्चो को धार्मिक गाने में गरबा डांस सिखाकर नवरात्रि पर होने वाले गरबा सेलिब्रेशन के महत्व को बताया। इस आयोजन मे तक्षशीला एकेडमी बिलासपुर के फैकल्टी इंजी. अभिनव द्विवेदी की विशेष उपस्थिति व शिक्षिकाओ मे पप्पी मैम, सुमन मैम, आरती मैम एवं नन्हे-मुन्हे बच्चो में शौर्य सुल्तानिया, राशिका अग्रवाल, योग्य पाण्डेय, खुशबू अग्रवाल, मायरा बंसल, अंशु अग्रवाल, आदया कश्यप, शिवम् गोस्वामी, सौमाक्षी राजपूत, वेदांश यादव, तान्या अग्रवाल, विक्रांत सिंह, अवनी सिंह शामिल हुए। आयोजन किड्स स्कूल के डॉयरेक्टर सुनील सिंघानिया के निर्देश मे सफलतापूर्लक हुआ।