गांधी विचार पदयात्रा के तीसरे दिन मंत्री, विधायकों सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए जनप्रतिनिधि

0
Spread the love

ग्राम चोरभट्टी, बगदेही, भेण्डरवानी व देवरी में आयोजित सभा में जनमानस को दिया गांधी की राह चलने का संदेश
धमतरी। गांधी विचार पदयात्रा के तीसरे दिन ग्राम भुसरेंगा से प्रस्थान कर ग्राम चोरभट्टी, बगदेही, भेण्डरवानी, देवरी, कोसमर्रा तथा सिहाद होते हुए भखारा पहुंची, जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा व विधायकों सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक में शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान ग्राम चोरभट्टी, भेण्डरवानी, बगदेही तथा ग्राम देवरी में आयोजित सभा में जनमानस को गांधी जी के सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए स्वावलंबी बनने का संदेश दिया।
सभाओं में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री टेकाम ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य, अहिंसा और भाईचारे के रास्ते पर चलते हुए उनके सपनों को पूरा को मिलकर पूरा करें। गांधीजी के आदर्श और उनके विचार व्यापक हैं, जो कि तात्कालिक परिवेश में प्रासंगिक हैं और आज के युग में भी प्रासंगिक हैं। छत्तीसगढ़ सरकार गांधीजी के विचारों के अनुरूप प्रदेश में भाईचारा और सामाजिक समरसता के साथ गांवों की चहुंमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और नया छत्तीसगढ़ एवं समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाने में जन सहयोग की अपील की। विधायक श्री मोहन मरकाम ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार गांधी के सपनों को साकार करने की दिशा में अनेक कार्य शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि नरवा, गरवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना से गांव, गरीब और किसानों सहित समाज के सभी वर्गों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना पर सफलतापूर्वक काम कर रही है। ग्राम चोरभट्टी, बगदेही एवं भेण्डरवानी की सभाओं को राज्यसभा सांसद श्रीमती वर्मा, कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, महासमुंद विधायक विनोद चन्द्राकर, सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, मोहला-मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी, पण्डरिया विधायक ममता चन्द्राकर, कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी ने भी संबोधित कर गांधीजी के आदर्शों और उनके प्रेरक प्रसंगों का स्मरण किया। ग्राम भेण्डरवानी में स्कूल शिक्षा मंत्री ने प्राथमिक शाला में भूमि समतलीकरण, किचन शेड और नवीन शौचालय निर्माण की मौखिक स्वीकृति दी। साथ ही सभाओं में विधायकों ने ग्रामीणों द्वारा की गई मूलभूत विकास कार्यों की मांग को मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री की स्वेच्छानुदान मद से स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया। गांधी विचार पदयात्रा में छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विकास एवं विपणन संघ के अध्यक्ष श्री मोतीलाल देवांगन सहित सर्वश्री चंदन यादव, मोहन लालवानी, धर्मेंद्र यादव, निशु चन्द्राकर, शिवदयाल बंजारे, पूर्णचंद पाढ़ी, विनोद वर्मा, आकाश शर्मा, पंकज शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed