कानपुर में कस्‍टम ने की कार्रवाई , हावड़ा-बीकानेर एक्‍सप्रेस में दो किलो सोने के साथ तस्‍कर गिरफ्तार

Spread the love

कानपुर
हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस में शुक्रवार शाम कस्टम विभाग की टीम ने सेंट्रल स्टेशन पर तस्करी के दो किलो सोने के साथ आगरा के युवक को धर दबोचा। टीम युवक को बरामद सोने के साथ लखनऊ ले गई। यह सोना तस्करी कर आगरा से लाया जा रहा था।

सूत्रों के मुताबिक आगरा से चलकर 22307 हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस शुक्रवार की देर शाम सात बजकर 57 मिनट पर सेंट्रल के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची। इस दौरान कस्टम के अफसरों ने छापेमारी कर एक यात्री के सामान की जांच की तो उसके पास दो किलो सोना निकला।

अफसर उसे जीआरपी थाने ले गए। बताया गया कि युवक बरामद सोना से संबंधी कोई भी कागजात नहीं दिखा सका। पूछताछ में युवक ने खुद को आगरा का निवासी बताया। हालांकि कार्रवाई से जीआरपी सेंट्रल प्रभारी योगेंद्र सिंह ने अनभिज्ञता जताई है, जबकि कस्टम के अफसरों ने जीआरपी की मदद से ही युवक को दबोचा है।

 

You may have missed