बड़ी खबर बालोद से : दो मासूमो को खोने के बाद भी. लापरवाही जारी है. ओड़ारसकरी पंचायत मे. जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन..

0
Spread the love

रिपोर्टर. के. नागे के साथ आर. के देवांगन. की विशेष रिपोर्ट.


बालोद. जिले के गुणडरदेही जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओड़ारसकरी मे जिला प्रशासन के आदेश का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है. जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार गांव गांव में वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है. उसी प्रकार ओड़ारसकरी पंचायत के आँगन बाड़ी केंद्र क्रमांक 3. पर भी सूखता गड्ढा बनाया गया है. जिसे खुला छोड़ दिया गया है. जिससे आंगन बाड़ी में पढ़ने आने वाले बच्चों के लिए घातक साबित हो सकता है. हाल ही में जिले में सोखता मे गिरने के चलते 2 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है. जिससे जिला प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है. सोखता गड्ढा को किसी भी तरह से खुला ना छोड़ा जाय. ताकि घटना की पुनरावृति ना हो सके. लेकिन इसके बावजूद भी दुर्घटना को आमंत्रित कराता य़ह गड्ढा अभी तक खुला हुआ है. उक्त गड्ढे के बारे में. जब हमारे संवाददाता आँगन बाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता एवं परियोजना अधिकारी नाग से बात की तो उन्होंने. बताया कि सरपंच को कई बार उक्त गड्ढे के बारे में अवगत कराया गया है. उसके बाद भी अभी तक कोई पहल नहीं किया जा रहा है. जब सरपंच से बात करने के लिए कई बार प्रयास किया गया. लेकिन बात नहीं पाया. खुला छोड़ दिया गया शायद किसी बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed