अवैध कच्ची महुआ शराब बेचने वाले के ऊपर कार्यवाही

0
Spread the love

 

*अवैध महुआ कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध मगरलोड पुलिस ने किया वैधानिक कार्यवाही*

*आरोपी के पास से 20 लीटर वाली एक जरीकेन में 15 लीटर महुआ शराब किमती 2200/-रूपये एंव बिकी रकम 210/- रूपये किया गया जप्त*

 

*पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब,जुआ, सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिये सख्त निर्देश*

 

पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब, जुआ सट्टा,अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में मगरलोड पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत थाना मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम बेंद्राचुआ निवासी सोमनाथ नेताम पिता स्व.रामलाल नेताम उम्र 50 वर्ष जो अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर अपने पास रखकर बिकी करते रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके पास से 20 लीटर वाली जरीकेन में 15 लीटर महुआ शराब किमती 2200/- रूपये एंव बिकी रकम 210/- रूपये मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से बिकी करने रखें 15 लीटर अवैध महुआ शराब एंव बिकी रकम 210/- रू० को जप्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी सोमनाथ नेताम को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड अपराध क्रमांक 201/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं ।

*आरोपी*-सोमनाथ नेताम पिता स्व०रामलाल नेताम उम्र 50 वर्ष साकिन बेंद्राचुआ,थाना मगरलोड,जिला धमतरी

 

उक्त सफलता में थाना प्रभारी मगरलोड उनि०चंद्रकांत साहू, सउनि०

अजय बनारसी, प्रआर०गोपी चंद्राकर,आर०गोपाल चंद्राकर,मआर०संध्या निर्मलकर,विद्या गजपाल का विशेष योगदान रहा।

 

 

चुनेश साहू 7049466638

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed