लायंस एवं लॉयनेंस क्लब व यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता सप्ताह का आयोजन
धमतरी। लायंस क्लब एवं लायनेंस क्लब एवं यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक यातायात द्वारा मई चौक में जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों एवं यातायात पुलिस के द्वारा यातायात जागरूकता के संबंध में पांपलेट बांटकर नागरिकों जागरूक किया गया। क्लब द्वारा शहर में लगाये गये यातायात नियमों के स्लोगन बोर्ड की साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान के तहत की गई एवं यातायात के नियमों एवं जागरूकता के सबंध में पांपलेट बाटी गई जिसमें यातायात नियमों को सदैव पालन करे, आप सिग्नल पर स्टॉप लाईन के पीछे खड़े हो, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना कर,सिग्नल क्रॉस करते समय वाहन की गति धीमी रखें व संयम बरतें, सुरक्षित हैं क्योंकि हमारा धमतरी शहर सीसीटीवी कैमरे की निगाहों में है, नशे की हालत में गाड़ी में न चलावें, जीवन का महत्वपूर्ण सार आपसे जुड़ा है आपका परिवार, स्वच्छ भारत, स्वच्छ भारत।, आज आप सतर्क हैं , तो आपका कल सुरक्षित है, सुरक्षा नियमों का पालन करें। वाहन की गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटे हो।
इस कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक सारीका वैद्य ने भी अपने उद्बोधन में बताया की हम सब को यातायात का नियमों का हमेशा पालन करना चाहिए एवं दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने, धीरे चलें, सुरक्षित चलें क्यों जीवन अनमोल है। इस कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरूण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सारीका वैद्य,,गगन वाजपेयी थाना प्रभारी धमतरी, उनि अशोक तिवारी, विरेंद्र बैस यातायात, डिगेश शर्मा एवं लायंस क्लब एवं लॉयनेंस क्लब के अध्यक्ष अजय पारख ,पूर्व अध्यक्ष, शाहिर हुसेन एवं सचिव. नानकानी, कोषाध्यक्ष.मनोज सोनी, दिलावर रोकडिया, विजय अग्रवाल, मुरली अंदानी, ज्योति गुप्ता.अध्यक्ष ज्योति पारख सचिव, सन्तोष मिन्नी कोषाध्यक्ष, हेमलता हिषीकर, सुषमा नन्दा, मनीषा छाजेड़ व अन्य लायन एवं लॉयनेस के सदस्य उपस्थित थे।