ब्रह्माकुमारी द्वारा पांच दिवसीय चैतन्य देवी झांकीका आयोजन, दर्शको की उमड़ी भीड़

0
Spread the love

धमतरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा नवरात्रि के अवसर पर आत्मअनुभूति तपोवन सांकरा में 03 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2019 तक पांच दिनो तक नौ देवियों की चैतन्य झाँकी के द्वितीय दिवस पर धमतरी नगर के समाजसेवियों एवं महाविद्यालय प्राध्यापको के द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया एवं मनमोहक झांकी का दर्शन किया। मुख्य अतिथि के रूप में मोहन अग्रवाल, समाजसेवी, डॉ ए. आर. साहू, असि. प्रोफेसर, पीजी कालेज, तरूण भांडे, प्राचार्य, सुप्रिया पाठक प्राचार्य डी.पी.एस. विद्यालय, सरोज अग्रवाल समाज सेविका, लायनेस शंकुतला साहू, लायंस क्लब धमतरी, श्रीमती प्रमिला भांडे, समाजसेवीका सम्मिलित हुए।
झांकी के दूसरे दिन बडी संख्या में श्रद्वालु जन चैतन्य देवियों का दर्शन करने आए हुए थे। यह झांकी प्रतिदिन संध्या 6.00 बजे से 09.00 बजे तक प्रदर्शित होती है। झांकी में सगींतमय कमेन्ट्री के माध्यम से विशाल मंच पर विराजित शिवशक्तियां – मां दुर्गा, श्री लक्ष्मी, श्री सरस्वती मां, मां काली, गायत्री देवी, वैष्णो देवी, उमा देवी, मीनाक्षी देवी, संतोषी माता सहित ब्रम्हाकुमारी बहन ज्ञान गंगा के रूप में विराजित होती है। समस्त देवियो के आध्यात्मिक रहस्यों एवं शक्तियों का वर्णन सगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed