यात्री सुविधा केंद्र का हुआ शुभारंभ
धमतरी । शहर के नागरिकों को रेल्वे टिकिट बुकिंग कराने के लिये काफी जद्दोजहद करना पड़ता था। लेकिन अब यात्रा करने वाले इच्छुक लोगों को यह सुविधाएं आसानी से कचहरी चौक के समीप स्थित यात्री सुविधा केंद्र से प्राप्त हुआ करेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के द्वारा प्रारंभ किये गये यात्री सुविधा केंद्र का शुभारंभ आज 5 अक्टूबर को किया गया। इस सुविधा केंद्र में प्रात: 8 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक किसी भी क्षेत्र में यात्रा के लिये टिकिट बुक करने यहां संपर्क किया जा सकता है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से संबंधित यह यात्री सुविधा केंद्र से टिकिट बनाना, रद्द करने का भी कार्य संपादित हुआ करेगा जिससे यात्रा करने वाले लोगों के समय की बचत के साथ आसानी से उक्त सुविधाएं उपलब्ध हुआ करेंगी। वर्तमान में गंतव्य को यात्रा करने के लिये रेल्वे काउंटर में जाकर लाईन लगाकर अपनी सुविधानुरूप टिकिट बुकिंग कराई जाती है। लेकिन काउंटर के 2 बजे के बाद बंद हो जाने की स्थिति में यह सुविधाएं यात्रियों को नहीं मिल पाती। लेकिन अब दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के द्वारा इस यात्री सुविधा केंद्र की अनुमति मिलने के बाद यह केंद्र कचहरी चौक के समीप स्थापित किया गया है जिसमें यात्रा करने वाले कोई भी व्यक्ति अपनी टिकिट बुकिंग रद्द कराये जाने की कार्यवाही यात्री सुविधा केंद्र के संचालक आकाश जैन से व्यक्तिगत अथवा मोबाईल नंबर 9826759903 से संपर्क कर अपनी सुविधानुसार रेल्वे टिकिट से संबंधित सभी कार्य आसानी से करवा सकेंगे।