*शहीद स्व. सुखसिंह फरस की स्मृति में शौर्य यात्रा 16 सितंबर को राजिम में*
*शहीद स्व. सुखसिंह फरस की स्मृति में शौर्य यात्रा 16 सितंबर को राजिम में*
*रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे*
*गरियाबंद :-* विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला गरियाबंद के द्वारा दिनाँक 16.09.2023 दिन शनिवार को शौर्य यात्रा निकाली जाएगी यात्रा गरियाबंद जिले के ग्राम मोहन्दा निवासी स्व श्री सुखसिंग फरस की स्मृति में निकाली जाएगी। स्व. श्री सुखसिंग फरस, बीजापुर एसटीएफ इकाई बघेरा में आरक्षक के पद पर पदस्त रहे । तदुपरांत दिनाँक 03.09.2021 को नक्सल विरोधी सर्चिंग अभियान से वापसी के दौरान थाना तर्रेम ग्राम जोन्नागुंडा के जंगलों में घात लगाए बैठे माओवादियों, नक्सलियों से मुठभेड़ में वीरता का परिचय देते हुए बहादुरी पूर्वक अपने दायित्वो का निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, जो कि हमारे गरियाबंद जिले के लिए गर्व का विषय है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पूरे देश मे शौर्य यात्रा निकाल रही है इसी कड़ी में गरियाबंद जिले की शौर्य यात्रा स्व. श्री सुखसिंग फरस ग्राम मोहन्दा से मिट्टी एवं जल लेकर करेगी। यह यात्रा गरियाबंद जिले के सभी विकाशखण्ड से होते हुए राजिम में सभा पश्चात समापन होगा। कार्यक्रम को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री शिशुपाल सिंग राजपूत जी ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य शहीद स्व. श्री सुखसिंग फरस एवं अन्य शहीदों के बलिदान को समाज में बताना और धर्म के लिए जागरूक एवं आज के युवा पीढ़ी को समाज और देश की रक्षा का संकल्प लेकर आगे आने को प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री(अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख) माननीय अम्बरीष सिंग जी होंगे। यह कार्यक्रम राजिम बस स्टैंड में दोपहर 03:00 बजे से शुरू होगा जिसमें सर्व हिन्दू समाज जिला गरियाबंद को अपील की गई है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बने।