प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्टर व समाजसेवी वीरा सिंह की पार्थिव काया पंचतत्व में लीन
हजारों लोगों ने नम आंँखो से दी अंतिम बिदाई
भिलाई। छग के सबसे बड़े ट्रांसपोर्टर दलबीर सिंह उर्फ वीरा सिंह की अंतिम यात्रा आज उनके निवास स्थान कोहका से रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकली। मुक्तिधाम में उनकी अर्थी को पुत्र इन्द्रजीत सिंह उर्फ छोटू ने मुखाग्रि दी। मुखाग्रि देने के साथ ही इन्द्रजीत सहित वहांँ उपस्थित सभी लोगों की आंखे नम हो गई और सभी ने उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
दिवंगत वीरा सिंह को अंतिम दर्शन के लिए आज उनके निवास से लेकर रामनगर मुक्तिधाम तक जनसैलाब उमड़ पड़ा। शहर का कोई भी ऐसा विशिष्ट व्यक्ति नहीं था जो उनको अंतिम बिदाई देने के लिए इसमें शामिल न हुआ हो। अंतिम यात्रा में प्रमुख रूप से सांसद विजय बघेल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल, मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर, विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, बदरुद्दीन कुरैशी, पूर्व विधायक सावलाराम डाहरे, शकुंतला ग्रुप ऑफ स्कूल के संचालक संजय ओझा सहित हजारों लोग उपस्थित थे। शोकाकुल परिजनों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम का शोक संदेश उनके पुत्र चैतन्य बघेल ने देकर ढांढस बंधाया। गौरतलब रहे कि वीरा सिंह का तीन अक्टूबर को विशाखापटनम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था।