सार्थक स्कूल के बच्चों ने गांधी और शास्त्री का मनाया जन्मदिवस
धमतरी। मानसिक दिव्यांग बच्चों के प्रशिक्षण केन्द्र सार्थक स्कूल में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।
मुख्य अतिथि ग्राम छुई हाईस्कूल के सेवानिवृत्त प्रधानपाठक जेआर सोनवानी, सार्थक स्कूल की अध्यक्ष सरिता दोशी, सचिव स्नेहा राठौड़ ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। गांधी जी की वेशभूषा में आये स ार्थक के विद्य ार्थी एकलव्य पटेल ने कहा मंैने अंग्रेजों को बाहर फेंका था। तुम कूडा़ तो फेंककर दिखलाओं। वहीं बच्चों का सुलेख का आय ोजन किय ा गय ा था। जिसमें 8 बच्चें सहभागी हुए। इस मौके पर मनोज पटेल, संजय सोनवानी, यज्ञदत्त स ाहू, आकाश आहुल्य, को विशेष पुरस्कार दिया गय ा। बाकी सभी सहभागी को बच्चे देवश्री सार्वा, सरिता साहू, मनीषा साहू, को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गय ा। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर प्रशिक्षिका मैथिली गोडे, मुकेश चौधरी, स्वीटी सोनी, आरती स ाहू, सुनैना गोड़े, पोषनलाल धु्रव , मनीष मण्डावी उपस्थित थे।