नवरात्र में माता रानी ने दिखाया चमत्कार , पहाड़ से फूटी जलधारा

0
Spread the love

पूजा अर्चना में जुटे ग्रामीण, बना आस्था का केन्द्र
कोरबा। नवरात्रि पर्व को लेकर लोग माता की भक्ति में डूबे हुए हैं। ऐसे में अगर कोई चमत्कार हो जाए तो लोगों की आस्था और भी बढ़ जाती है। प्रकृति की सुंदरता के बीच ऐसा ही एक रहस्यमय नजारा आस्था का केन्द्र बिन्दु बन गया है। हरदीबाजार अंतर्गत चोढ़ारानी मंदिर स्थित पहाड़ से अकस्मात जलस्त्रोत फूट पड़ा है। लोग इसे देवी का चमत्कार मानकार पूजा-अर्चना में लग गए हैं। इस जलस्त्रोत के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग हरदीबाजार पहुंच रहे हैं।
यह घटना विकासखंड पाली के हरदीबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत चोढ़ा के चोढ़ारानी मंदिर स्थित पहाड का है। यहां 30 सितंबर की देर शाम पहाड़ के एक हिस्से से अचानक पानी निकलने लगा। जिस समय पहाड़ से जलस्त्रोत फूटने की घटना हुई, उस समय मंदिर में समिति के पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने जब कल-कल की ध्वनि सुनी तो कुछ समय के लिए वे ध्वनि की दिशा में कान लगाकर यह जानने उत्सुक हुए कि आखिर यह आवाज कहां से और कैसे आ रही है। जब वे सभी उस दिशा में पहुंचे तो इनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, जब इन्होंने देखा की पहाड़ के उपर से साफ स्वच्छ जल की धारा वेग के साथ बहते आ रही है। उस समय अंधेरा हो जाने के कारण इन सभी ने तय किया कि दूसरे दिन अर्थात एक अक्टूबर की सुबह पहाड़ के उपर चढ़ेंगे और यह पता लगाया जाएगा कि आखिर इतना साफ और स्वच्छ जल कहां से निकल रहा है। दूसरे दिन तय समय में सभी मंदिर पहुंचे और पहाड़ के नीचे जहां पर उपर से गिर रहा जल धारा के रूप में बह रहा था। उस दिशा से उपर की चढा़ई चढऩे लगे। लगभग 250 फीट चढ़ाई चढऩे के बाद इन सभी ने देखा कि पहाड़ के एक खोह से जल की धारा बह रही है। यह देखते ही इनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। यह खबर आसपास में आग की तरह फैली और देखते ही देखते चोढ़ारानी मंदिर के पहाड़ में भक्तों की भीड़ उमडऩे लगी। सभी ने इसे नवरात्रि के दौरान देवी का चमत्कार मानकर पूजा अर्चना शुरू कर दी। यह सिलसिला अब भी जारी है। इस संबंध में मंदिर समिति सहित ग्रामवासियों का मानना है कि वर्षों से मां चोढ़ारानी मंदिर सहित पहाड़ में पानी के लिए लोगों को काफी दिक्कत उठानी पडती थी। यहां तक की मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए बनाए गए कुएं में भी गर्मी के दौरान कुआं सूख जाया करता था। ऐसे में जब इस नवरात्र में यहां पहाड़ के उपर से जल की धारा अपने आप बहने लगी है तो लोग इसे चमत्कार के रूप में ले रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed