सीएम बघेल ने मुकुंदपुर में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
धमतरी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी जिले में रामायण महोत्सव और राम वन गमन पर्यटन परिपथ अंतर्गत निर्मित भगवान श्रीराम की भव्य मूर्ति का अनावरण और अधोसंरचना निर्माण कार्यों के लोकार्पण हेतु नगरी-सिहावा के मुकुंदपुर पहुंचे थे। जहां सीएम के साथ प्रदेश के गृह और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू साथ आए। इसके साथ ही स्थानीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने सीएम का स्वागत किया।
सीएम ने रामायण महोत्सव और राम वनगमन पर्यटन परिपथ अंतर्गत निर्मित भगवान श्रीराम की भव्य मूर्ति का अनावरण और अधोसंरचना निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही नगरी के मुकुंदपुर में 8 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से भगवान श्रीराम की प्रतिमा, श्री राम वाटिका, दीप स्तंभ, एलइडी ब्राडिंग, सप्तऋषि की मूर्तियां, प्रवेश द्वार, एक कॉटेज, पार्किंग, एप्रोच रोड, पर्यटक सूचना केंद्र, कलवर्ट निर्माण, कॉटेज निर्माण, लॉन डेवलपमेंट, सीसीटीवी, यज्ञशाला, जनसुविधा केंद्र, ड्रेन, विद्युतीकरण, ओव्हरहेड वॉटर टैंक, स्टेयर्स, सीढ़ी निर्माण, मॉडयूलर शॉप, सप्तऋषि स्थल का विकास, साइनेजेस, गजीबो, बाउण्ड्रीवॉल, साइट डेवलपमेंट, गार्ड रूम का निर्माण किया गया है।
वहीं श्रृंगी ऋषि आश्रम सिहावा में करटेन वॉल (म्यूरल के साथ), प्रवेश द्वार, रेलिंग एवं शेड निर्माण, गजिबो, सौदर्यीकरण, विद्युतीकरण, यज्ञशाला (पहाड़ी पर), इंटरनल प्लम्बिंग, श्रृंगी ऋषि आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर का सौंदर्यीकरण, पाथवे का विकास, जनसुविधा केंद्र सहित विभिन्न अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण किया।