अधिवक्ता ने 45 बार रक्तदान कर बचाई लोगों की जान
कोरबा। रक्तदान को महादान कहा जाता है। कोरबा के अधिवक्ता ने 29 सालों में 45 बार रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की जान बचाई है। नवरात्रि में हर साल वे रक्तदान करते हैं। इस बार भी नवरात्रि में वे 45वीं बार रक्तदान करने पहुंचे थे। शहर के 45 वर्षीय पेशे से अधिवक्ता राजेंद्र साहू पिछले 29 सालों में अब तक 45 बार रक्त दान कर जरूरतमंद लोगो की जान बचा चुके हैं। वे साल में दो बार नियमित रक्तदान कर मानव जीवन की रक्षा कर रहे है। हाउसिंग बोर्ड रामपुर निवासी राजेंद्र साहू का रक्त समूह ए पाजेटिव है। राजेंद्र साहू बताते है कि सबसे पहले सन् 1990 में एक गर्भवती महिला को उन्होंने ब्लड डोनेट किया था। महिला के परिजन खून के लिए परेशान थे। जब उनका इसकी जानकारी हुई तो जिला अस्पताल पहुंच कर उन्होंने रक्तदान किया। महिला का सफल ऑपरेशन में उनके खून का उपयोग हुआ तो उन्हें आत्मीय खुशी हुई। तब से लेकर आज तक नियमित हर जरुरतमंद लोगों को रक्तदान करने पीछे नहीं हटे। रक्तदान का रिकॉर्ड बनाने वाले राजेंद्र साहू उनके अधिवक्ता साथियों को भी रक्तदान करने की प्रेरणा दे रहे है। उनका मानना है की हर इंसान को अपना रक्तदान जरूर करना चाहिए इससे रक्त की कमी नहीं बल्कि ताजा खून बनने से शरीर में स्फूर्ति बरकरार रहती है।