*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रयास से हॉस्टल संचालक गिरफ्तार* *बजरंग दल के कार्यकर्ता दिनभर डटे रहे कार्यवाही कराने, प्रशासनिक अमला भी रहे मौजूद*

0
Spread the love

*रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद*

 

 

 

*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रयास से हॉस्टल संचालक गिरफ्तार*

 

*बजरंग दल के कार्यकर्ता दिनभर डटे रहे कार्यवाही कराने, प्रशासनिक अमला भी रहे मौजूद*

 

 

छुरा:- गरियाबंद जिले के छुरा मुख्यालय के आवास पारा में एक संदिग्ध हॉस्टल का संचालन हो रहा है।  जहां पर नाबालिक बच्चियों का शोषण हो रहा था । उक्त बातें जब विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल छुरा प्रखंड को पड़ी । तब विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने छानबीन की । छानबीन पश्चात पता चला कि वहां हॉस्टल में बच्चियों का  साथ शोषण होता है।  गलत व्यवहार किया जाता है।  इतनी सब बातों को विहिप बजरंगदल ने गम्भीरता से लेते हुए शासन प्रशासन के जिम्मेदार एसडीएम , तहसीलदार , पुलिस अमला को सूचित कर इस मामले से अवगत कराएं । वही बजरंग दल के सैकड़ो  कार्यकर्ताओं द्वारा आरोपी के खिलाफ नारे लगाए गए ।

तब प्रशासनिक अमला  एसडीएम भूपेंद्र साहू एवं एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक के दिशानिर्देश में  हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार किया गया और 354 एवं पास्को एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई । इस मामले में  जिला अध्यक्ष शिशुपाल राजपूत , प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल जैन, विभाग अर्चक पुरोहित मेशनन्दन पांडे, जिला सयोजक कुलेश्वर सिन्हा, जिला मंत्री डिगेश वर्मा, प्रखंड मंत्री रामशरण पुरैना, सयोजक बेदराम निर्मलकर, तोकेश वरी मांझी जप अध्यक्ष,भूपेंद्र सिन्हा , राहुल सिन्हा, भिषेख पांडेय आदि संगठन एवं विचारधारा के लोगो के नेतृत्व में कार्यवाही हुई । इस कार्यवाही  मे प्रशासनिक अमला का विशेष  सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed