*देवभोग एसडीएम ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर मतदाता पुर्ननिरीक्षण संबंधित जानकारी दिया*

0
Spread the love

*देवभोग एसडीएम ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर मतदाता  पुर्ननिरीक्षण संबंधित जानकारी दिया*

 

 

 

देवभोग- मतदाता पुनरीक्षण बैठक में एसडीएम ने बताए बिंद्रानवागढ़ में 12045 नए मतदाता जुड़े तो 5632 का नाम विलोपित किया गया।मतदाता सूची में विशेष वर्ग को इंगित करने वाले वार्ड का नाम बदल अंबेडकर पारा रखने का सुझाव दिया राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मंडल ने।

आज एसडीएम अर्पिता पाठक ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में अपने दफ्तर में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का बैठक लिया। बैठक में सुश्री पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता पुनरीक्षण के लिए दावा आपत्ति का आज अंतिम तिथि था, इस अवधि तक बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 के लिए कूल 22388 आवेदन प्राप्त हुए।जिसमे फार्म 6 यानी नए नाम जोड़ने हेतु 12045 ,फार्म 7 यानी नाम विलोपन हेतु 5632, फार्म 8 यानी संसोधन हेतु 4711 फार्म प्राप्त हुए।अन्य विभिन्न प्रारूप के लिए प्राप्त फार्म की जानकारी भी साझा करते हुए प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गए। एसडीएम ने प्रतिनिधि मंडल से  समय पर विधानसभा क्षेत्र के समस्त बूथ लेबल एजेंट की सूची उपलब्ध कराने कहा है।इसके अलावा विभिन्न स्तरों पर चल रहे ईव्हीएम डेमोस्ट्रेशन की जानकारी देते हुए सेंटरो में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील भी किया है।चर्चा के दरम्यान उपस्थित प्रतिनिधि मंडल ने मतदाता सूची में एस वर्ग को संबोधन करने वाला प्रतिबंधित नाम का उल्लेख है,जिसे बदल कर  अंबेडकर पारा करने की मांग रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed