ग्राम पंचायत गुजरा के सरपंच जालम सिँह दीवान व सचिव तुलस राम ध्रुव द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र निर्माण कार्य मैं राजमिस्त्री व अन्य मजदूरों का राशि 192000 राशि गबन कर लिया गया,, छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला अध्यक्ष देश कुमार राठौर,,और गणेश कुमार साहू द्वारा इनके कुकृत्य कार्यों को गरियाबंद जनपद पंचायत के समक्ष लाएं,, दिलीप नेताम की रिपोर्ट,
ग्राम पंचायत गुजरा के सरपंच जालम सिँह दीवान व सचिव तुलस राम ध्रुव द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र निर्माण कार्य मैं राजमिस्त्री व अन्य मजदूरों का राशि 192000 राशि गबन कर लिया गया,, छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला अध्यक्ष देश कुमार राठौर,,और गणेश कुमार साहू द्वारा इनके कुकृत्य कार्यों को गरियाबंद जनपद पंचायत के समक्ष लाएं,, दिलीप नेताम की रिपोर्ट,, गरियाबंद जिले के अंतर्गत आने वाला गुजरा पंचायत के मंडी में हुए कार्यों के साथ-साथ सरपंच ने राजमिस्त्री कुंदन दीवान भुवनेश्वर कुमार व अन्य मजदूरों को अपने घर में भी कार्य करवाया है उसकी राशि का भुगतान भी उसी मनरेगा मत के तहत करवा दूंगा बोला किंतु अब तक किसी भी किए हुए कार्य की राशि का भुगतान नहीं हुआ है,, यह कि सरपंच व सचिव ने राशि को निकाल कर स्वयं उपयोग किया है जो कि सीधा-सीधा भ्रष्टाचार को दर्शाता है,, ग्राम पंचायत गुजराती सरपंच व सचिव से राजमिस्त्री कुंदन कुमार दीवान भुनेश्वर कुमार व अन्य मजदूरों को किए गए कार्य की राशि का भुगतान करवाकर सरपंच के विरुद्ध ऊंची कार्रवाई शिवसेना जिला इकाई गरियाबंद प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के आदेशानुसार आंदोलन करने हेतु बाध्य है,, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद छत्तीसगढ़ के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया की राजमिस्त्री कुंदन कुमार दीवान भुवनेश्वर कुमार व अन्य अन्य मजदूरों द्वारा चबूतरा निर्माण का कार्य कराया गया था जो कि कार्य का वर्ष 2020-21 में हुआ है,, जिसको पूर्ण हुए लगभग 2 वर्ष हो गए किए गए कार्य का सत्यापन होने पर राशि का भुगतान भी ग्राम पंचायत गुजरा को मनरेगा मुझसे हो चुका है,, जिससे रेत गिट्टी से लेकर सीमेंट छड़ व अन्य सभी लोगों को जो कार्य को पूर्ण करने में शामिल थे सभी को उसकी राशि का भुगतान हो चुका है किंतु राजमिस्त्री कुंदन कुमार दीवान भुनेश्वर कुमार व अन्य मजदूरों को रुपए ₹192000 की राशि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है,, राजमिस्त्री कुंदन कुमार दीवान भुनेश्वर कवर व अन्य मजदूरों द्वारा किए गए कार्य की राशि की मांग करने पर सचिव द्वारा यह बोला जाता है कि मैं तुम्हारे नाम से आत्महत्या कर लूंगा ज्यादा तंग मत करो नहीं दूंगा पैसा क्या कर लोगे तुम लोग बोल के जान से मारने की धमकी देता है,, इस धरना प्रदर्शन में गुजरा के अलावा और अन्य गांव के मजदूर लोग भी अपने अपने पंचायत के सचिव के खिलाफ धरना प्रदर्शन में शामिल हुए,, खास करके सचिव की मनमानी पंचायतों पंचायतों में सरपंच से भी अधिक पावरफुल रहता है,, अधिकारियों की मिलीभगत से इन लोगों की ज्यादा ही मनमानी बढ़ गई है प्रत्येक पंचायतों के सचिव के द्वारा कभी वृद्धा पेंशन कभी विधवा पेंशन कभी आवास की समस्या और तो और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय की राशि की गबन ता का भी आरोप लगता है सत्य और साक्ष्य प्रस्तुत करने के बावजूद भी जनता के हस्ताक्षर किए हुए प्रूफ को भी आला अधिकारियों के द्वारा नकार दिया जाता है,, सूचना के अधिकारों का भी खंडन कर दिया जाता है,, पंचायतों के सचिव भ्रष्टाचार में लिप्त है ना ही जनता की सुनते हैं और ना ही पत्रकार की सुनते हैं,, मैंने सिर्फ यही घुमा रहता है कि आखिर हमारा कोई क्या कर सकता है,, क्योंकि इनके ऊपर के अधिकारी है इनके साथ है,, छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला अध्यक्ष देश कुमार राठौर जी वाह गणेश साहू गरियाबंद जैसे लोग मजदूर वर्ग ग्रामीणों का साथ देने में हमेशा अग्रणी रहते हैं,,