विभिन्न बैनर तले कार्य करने वाले पत्रकारों को एक मंच पर लाना सबसे बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य – रेणुका सिंह

0
Spread the love

कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ों पत्रकार, कई दर्जन हुए सम्मानित…
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के तत्वधान में संभाग स्तरीय पत्रकार सम्मेलन, सम्मान समारोह एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन राजमोहिनी देवी भवन अंबिकापुर में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह एवं छत्तीसगढ़ खाद्य प्रसंस्करण मंत्री अमरजीत भगत ने अपने मुख्य आसंदी से पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों का स्थान समाज में सबसे महत्वपूर्ण है। पत्रकार वह कार्य का नाम है जिसमें ना तो पक्ष होता है ना विपक्ष केवल निष्पक्ष कार्य करते हुए निस्वार्थ भाव से लोगों की आम जनता की समस्याओं को लगातार उठाते रहते हैं कई मामलों में कठिन संघर्ष करना पड़ता है श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि आज के कार्यक्रम में सबसे बड़ी बात यह है की विभिन्न दलों के नेताओं वह विभिन्न कंपनी व बैनर के तले काम करने वाले पत्रकारों को एकजुट कर एक मंच पर लाना सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य था जिसे भारत सम्मान ने पहल करते हुए सीजेयू के द्वारा आज अपनी ताकत दिखा दी।

पत्रकारों के हित के लिए उन्होंने कहा कि सदैव तत्पर रहते हुए मैं हमेशा पत्रकार सुरक्षा कानून सहित उनके परिवार पालन पोषण की व्यवस्था बीमा सहित उचित पारिश्रमिक के लिए पुरजोर आवाज उठाऊंगी श्रीमती रेणुका सिंह ने पत्रकारों से आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी समाज के व सजग प्रहरी हैं जिन्हें हर विषय की हर क्षेत्र की जानकारी रहती है आपके द्वारा उठाए गए समस्या या कोई मुद्दा या फिर कोई जनहित कार्यों को लेकर जो लेख प्रकाशित की जाती है उसकी विभाग वार कटिंग के माध्यम से ध्यानाकर्षण कर शासन-प्रशासन उचित समाधान करने का प्रयास करता है पत्रकारों के माध्यम से हमें पता चलता है कि हमारे आसपास से लेकर देश-विदेश तक क्या क्या घटनाएं हो रही हैं पत्रकार एक सेतु के समान जो शासन प्रशासन के बीच एक दूसरे की धुरी को जोड़ने का काम करती है आपके निस्वार्थ भाव से काम करने की सेवा का बखान शब्दों में नहीं किया जा सकता।
जनप्रतिनिधि से लेकर कर्मचारियों आदि अन्य लोगों को तो भत्ता पारिश्रमिक इत्यादि भी मिलते हैं किंतु केवल पत्रकार है एक ऐसा है जो श्रमजीवी की तरह रहकर बगैर अपने जान माल व परिवार जनों की कोई परवाह किए बगैर किसी स्वार्थ लाभ मानदेय के दिन-रात समाज व अपने गांव जिला राज्य देश राष्ट्र का नाम को रोशन करने में हमेशा सजगता के साथ दिन-रात खड़ा रहता है। उन्होंने पत्रकारों को अप्रत्यक्ष रूप से देश का आंतरिक सेना की उपाधि देते हुए हर संभव पत्रकार हित में मदद करने आश्वासन दिया। रेणुका सींह ने केंद्र द्वारा संचालित कई योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि इसे लागू करने में मीडिया जगत का बहुत बड़ा योगदान है, कई ऐसे खबर छपा तथा कई ऐसे सामाजिक व मूलभूत बुनियादी समस्याओं को लेकर मीडिया द्वारा उठाए गए आवाज से प्रेरित होकर केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने योजना को लागू किया।
मीडिया न्यायपालिका को आईना दिखाने के अलावा कार्यपालिका को भी किस तरह कार्य योजना तैयार करना है इसकी भी छोटी-छोटी जानकारी वह अनुभव प्रेस से प्राप्त होता है उन्होंने पत्रकारों से स्वच्छ पत्रकारिता करने की अपील करते हुए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा प्रदेश सचिव अनुराग सिंह देव ने भी पत्रकारों को संवैधानिक दर्जा के तहत चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि टेलीविजन, अखबार, वेब पोर्टल, सोशल मीडिया ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हमें सीखने को मिलता है व आम जनताओं के समस्या से लेकर योजना तक के बारे में रूबरू कराता है।

सीजेयु की पहल लाई रंग, सभी पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन बनाने केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने की घोषणा…
संभाग स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने सबसे पहले पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि सबसे कठिन वह कांटो भरी डगर पर चलकर काम करने वाले पत्रकार साथियों के लिए एक बैठने तक की भवन नहीं होना एक विचारणीय प्रश्न है। दैनिक समाचार पत्र भारत सम्मान के संपादक व सीजेयू के प्रदेश सचिव श्री जीतेन्द्र जायसवाल व छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दुबे के विशेष मांग पर तथा प्रदेश भाजपा सचिव अनुराग सिंह देव के द्वारा प्रमुखता से माननीया मंत्री महोदया के समक्ष पत्रकार हित में मांग को उचित बताते हुए पूर्ण करने के आग्रह पर माननीय श्रीमती रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन के मंच में ही भाषण शुरू करने से पहले यह घोषणा कर सभी पत्रकारों के मन में जोश व ऊर्जा भर दिया। उन्होंने कहा आप तत्काल सप्ताह भर के अंदर कलेक्टर से जमीन आवंटित करवा कार्य प्रारंभ करें जितना भी बड़ा भवन बनाना है या जो भी उस में लागत आएगी उसकी राशि की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है उन्होंने इसके लिए सहर्ष स्वीकृति देते हुए कहा कि संपूर्ण भवन तैयार करवाने की पूरी जिम्मेदारी मैं इमानदारी पूर्वक लेती हूं तत्पश्चात उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभिन्न पत्रकारों को मोमेंटो प्रदान करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों की शपथ दिलवाई।

पारिश्रमिक पत्रकारों के हित को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह गंभीर – भगत
कार्यक्रम में ही उपस्थित छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं प्रसंस्करण संस्कृति, पर्यटन मंत्री सीतापुर विधायक अमरजीत भगत ने सर्वप्रथम पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि आज के परिवेश में पत्रकारों की भूमिका अहम हो गई है कई दलों के वैचारिक मतभेद की वजह से कई पात्र लोग विभिन्न शासकीय योजनाओं से वंचित रह जाते हैं या किसी तरह उनसे भेदभाव किया जाता है तो कोई उचित संस्थान या जगह में न पहुंच पाने के कारण अपनी बात को नहीं रख पाता है तथा उसे न्याय भी नहीं मिल पाता है जिसको हमारे पत्रकार भाई हर एक बिंदु को प्रमुखता के साथ उठा शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराते हैं और हरसंभव हम उन तक पहुंच समस्या का निदान करते हैं कई ऐसे मामले सामने हैं जिनका निराकरण या लोगों की समस्याओं का समाधान प्रेस जगत की भूमिका से हो पाया है।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पत्रकारिता के उन दिनों की याद करते हुए कहा कि जब हम आजाद नहीं हुए थे तो पत्रकार पत्रकारों के द्वारा ही देश में क्रांति ला कर अंग्रेजों से आजादी दिलवाने में भी अहम भूमिका पत्रकार जगत ने निभाई थी आज भी कई ऐसी हमारे पहुंच क्षेत्रों में रहने वाले कई ऐसे लोग हैं जो किसी समस्या से अन्याय से या किसी से पीड़ित हैं उन्हें आजादी दिलाने का निरंतर काम आज की मीडिया कर रही है वर्तमान का परिवेश बदला है प्रिंट मीडिया के अलावा अब इंटरनेट के माध्यम से वेब पोर्टल यूट्यूब सोशल मीडिया का दौर चल पड़ा है जो काफी कारगर सिद्ध हो रहा है सोशल मीडिया एक ऐसा मीडिया है जो तेजी से सभी समाचार को फैलाता है और समाधान भी उतनी तेजी से होता है उन्होंने पत्रकारों को कहा कि यह भी पत्रकार भाई हैं जो निस्वार्थ भाव से एक व्यक्ति नहीं समाज नहीं बल्कि पूरे राज देश तक का आवाज को जन जन तक पहुंचाते हैं किंतु विडंबना है कि आज पर्यंत उनके लिए कोई भी प्रकार की साधन सुविधा उपलब्ध नहीं है।
छत्तीसगढ़ की सरकार पत्रकारों के हित में शुरू से ही संवेदनशील रही है हमने चुनावी घोषणा पत्र में भी बड़े से लेकर निचले गांव तक के क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकारों के लिए अधिमान्यता वह पत्रकार सुरक्षा नियम के साथ पारिश्रमिक की घोषणा की थी जो अब पूरा होने जा रहा है पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर मुख्यमंत्री जी ने सार्वजनिक रूप से पहले भी वह रायपुर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में भी मंच से स्वयं घोषणा कर जल्द से जल्द लागू करने की प्रतिबद्धता को दोहराई है माननीय मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पत्रकार जब घर से निकलता है तो सर पर कफन बांध कर निकलता है उसे पता नहीं रहता है कि वह वापस आएगा या नहीं आएगा इतनी बड़ी त्याग व बलिदान देने के लिए तैयार रहने वाले पत्रकार भाइयों के प्रति छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पूरी ईमानदारी के साथ उनके हित की रक्षा वह परिवार जनों की सुरक्षा के लिए संकल्पित है, जल्द ही इसे प्रदेश में लागू भी कर दिया जाएगा।

अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा कराए गए इस सम्मेलन को सरगुजा संभाग के लिए ऐतिहासिक सम्मेलन बताते हुए कहा कि ऐसा एक मंच पर सभी को एक एकत्र कर कार्यक्रम जो आपने आयोजन किया है वह वाकई प्रशंसनीय है पत्रकारों का बड़ाई व बखान करने के लिए बुद्धिजीवियों के पास भी शब्द कम पड़ जाएंगे इनकी तारीफ कोई नहीं कर सकता मंत्री जी ने पुनः दोहराई की पत्रकारों के हित में या उनकी सामने कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो वह उसके लिए 24 घंटे सदैव तत्पर रहेंगे अमरजीत भगत ने सभी पत्रकारों को सकारात्मक पत्रकारिता करने तथा निर्विवाद रूप से निर्भीक होकर बगैर किसी डर व भय के कार्य करने की स्वतंत्रता देते हुए आयोजन कर्ता को बधाई देने के साथ भारत सम्मान के संपादक जितेन्द्र जायसवाल के इस पहल पर प्रसन्नता जाहिर कर उपस्थित सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं दी तत्पश्चात सभी पदाधिकारी व वरिष्ठ पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस कार्यक्रम में पूरे सरगुजा संभाग से सैकड़ों पत्रकार शामिल हुए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दुबे के साथ-साथ पूरी प्रदेश कार्यकारिणी ने भाग लिया। सरगुजा संभाग स्तर के सभी 5 जिलों के आए पत्रकारों को उत्कृष्ट पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने के लिए मंत्रीयों के हाथों सम्मानित किया गया। वहीं छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश व संभागीय पदाधिकारियों को भी केंद्रीय राज्य मंत्री के हाथों से अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अंबिकापुर केंद्रीय जेल अधीक्षक राजेंद्र गायकवाड ने अपने उद्बोधन में पत्रकारिता जगत की बारीकियों को समझाया। छत्तीसगढ़ी रॉकस्टार एप्पी राजा ने भी आकर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो कुछ भी देश प्रदेश में दबे कुछ अंजान शख्सियत को पहचान दिलाने में मीडिया अहम योगदान देती है। संभाग स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन को छत्तीसगढ़ जनरलिस्ट यूनियन के प्रदेश सचिव जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में सरगुजा संभागीय अध्यक्ष रंजन सोनी की पूरी टीम के सहयोग से संपन्न किया गया। मंच का संचालन छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के सरगुजा जिला अध्यक्ष राहुल शुक्ला व उपाध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता के द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रुप से भूपेंद्र कोसले, पिंटू आदित्य गुप्ता, शशि रंजन तिवारी, राजूू गुप्ता, अनिल मेसर्स, भारती वैष्णव, पूजा सिंह, शिव शंकर साहनी, प्रिंस शर्मा, जयदीप मंडल, सुजीत जायसवाल, अनिल रवि, अक्षय तिवारी, खेमराज विश्वकर्मा, गोलू पांडे, रवि गोस्वामी व संदीप की भूूूूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed