विद्युत कर्मी के सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

0
Spread the love

दुर्गा पूजा देखने गया था परिवार, 45 हजार रुपए सहित स्वर्णाभूषणों की चोरी
कोरबा। त्योहारी सीजन के शुरू होते ही चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। पर्व के दौरान घूमने-फिरने गए लोगों के सूने मकानों को चोर निशाना बनाने लगे हैं। दर्री क्षेत्र के एक विद्युत कर्मी के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया है। कर्मचारी अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा उत्सव देखने गया हुआ था। चोरों ने आलमारी में रखा 45 हजार रुपए व स्वर्णाभूषण सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली है।
जानकारी के अनुसार दर्री थाना अंतर्गत सीएसईबी कालोनी दर्री पश्चिम के केटू आवासीय परिसर के मकान क्रमांक डी-171 में डी वेंकटराव निवासरत हैं जो कंपनी के गैरेज विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही वे श्रमिक संगठन बीएमएस व आरएसएस से भी जुड़े हुए हैं। 1 अक्टूबर की रात वे सपरिवार दुर्गा पूजा देखने घर के पास ही स्थित क्रांति शांति नगर दुर्गा पंडाल की ओर गए थे। रात्रि लगभग 8.30 से 9.15 बजे के बीच उनका मकान सूना था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। आलमारी में रखे 10 तोले सोने के आभूषण व 45 हजार रुपए की चोरी कर ली। जब डी वेंकटराव दुर्गा पूजा देखकर घर वापस लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने चोरी की सूचना दर्री पुलिस को दी। चोरी की सूचना मिलते ही दर्री सीएसपी व दर्री थाना प्रभारी मौका स्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का उन्होंने बारिकी से निरीक्षण किया। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
सीसीटीवी नहीं लगाने को लेकर आक्रोश
सीएसईबी प्रबंधन द्वारा आवासीय परिसर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाए गए हैं। जबकि सुरक्षा के लिहाज से कालोनियों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना आवश्यक है, जिसे लेकर कालोनी के विद्युत कर्मचारियों ने प्रबंधन के प्रति गहरा आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि अगर कॉलोनी में सीसीटीवी लगाने की दिशा में प्रबंधन कदम नहीं उठाता है तो आंदोलन किया जाएगा।
बाघा ने जुटाया सुराग
चोरी की सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायड प्रभारी सुनील गुप्ता खोजी डॉग बाघा के साथ मौका स्थल पर पहुंचे। जहां बाघा ने चोरों की गंध से कुछ सुराग जुटाए हैं। बाघा द्वारा जुटाए गए सुराग के आधार पर पुलिस ने अपनी तफ्तीश आगे बढ़ा दी है। संभावना जताई जा रही है कि चोर जानकार हो सकते हैं जिनको मकान के संबंध में पूरी जानकारी रही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed