माली में विद्रोहियों के दो हमलों में 49 नागरिकों और 15 सैनिकों की मौत: सेना

Spread the love

बमाको (माली)
माली के अशांत उत्तरी क्षेत्र में विद्रोहियों ने बृहस्पतिवार को दो हमले किए जिसमें 49 नागरिकों और 15 सैनिकों की मौत हो गई। सरकारी टेलीविजन ने सैन्य शासन के बयान के हवाले से यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार, नाइजर नदी पर टिम्बकटू शहर के पास एक यात्री नाव और गाओ क्षेत्र के बंबा में एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया गया। इसमें बताया गया कि इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामी चरमपंथी विद्रोही समूह जेएनआईएम ने ली है जो अल-कायदा के जुड़ा है।

माली की सरकार ने बताया कि सुरक्षाबलों की इन हमलों को लेकर जवाबी कार्रवाई में करीब 50 हमलावर मारे गए हैं। देश में मारे गए नागरिकों और सैनिकों के सम्मान में शुक्रवार से तीन दिनों का शोक घोषित किया गया है।

You may have missed