*राज्य सभा सांसद शुश्री सरोज पांडेय जी से प्रदेश स्तरी मानिकपुरी पनिका समाज के प्रतिनिधि ने मुलाकात किया*

0
Spread the love

*राज्य सभा सांसद शुश्री सरोज पांडेय जी से प्रदेश स्तरी मानिकपुरी पनिका समाज के प्रतिनिधि ने मुलाकात किया*

 

 

रायपुर:- छत्तीसगढ प्रदेश  मानिकपुरी पनिका समाज का कहना है कि भारत के राजपत्र की अनुसूची 37 में मध्य बरार प्रांत व मध्यप्रदेश गठन के बाद अनुसूची 47 में पनिका जाति को अनुसूचित जनजाति वर्ग में रखा गया था, लेकिन बिना किसी पूर्व सुनवाई व पक्ष जाने बगैर 1971 में प्रकाशित सूची से पनिका जाति को आदिवासी वर्ग से हटाकर अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में शामिल कर दिया गया। इसके बाद से लगातार आदिवासी वर्ग में पुनः बहाल करने की मांग राज्य सरकार के अनुसंधान विभाग में लंबित है। बैठक में बताया गया कि राज्य आयोग की जनसुनवाई 2005  में की गई थी, किंतु आज तक उसे केंद्र में नहीं भेजा गया। जिससे पनिका समाज आहत है। लंबित मांग को मंजूर कर केंद्र सरकार की अनुसूचित जाति-जनजाति मंत्रालय भेजने की मांग की गई।

 

प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश मानिकपुरी  के दिशा निर्देश पर रायपुर , दुर्ग , भिलाई, बालोद के सामाजिक जंनो ने राज्य सभा सांसद सु श्री सरोज पांडेय जी भेंट मुलाकात कर जानकारी दिए आज पनिका समाज ने एक बार फिर से खुद को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग की है। राज्य सभा सांसद सु. श्री सरोज पांडेय जी से सौजन्य मुलाकात किये पनिका समाज के प्रतिनिधयों ने राज्य सभा सांसद को  बताया कि राज्य में 1970 तक पनिका जाति अनुसूचित जनजाति यानि आदिवासियों में शुमार थी। लेकिन उसके बाद उन्हें ओबीसी में शामिल कर दिया गया. 2006 में पनिका जाति को लेकर राज्य सरकार ने एक रिपोर्ट तैयार करवाई लेकिन उसकी कुछ विपरीत टिप्पणियों के चलते पनिका को आदिवासी में पुनः बहाल को लेकर दर्जा नहीं मिल पाया. गौरतलब है कि ,मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र ,उड़ीसा  समेत कई राज्यों में पनिका जाति आदिवासियों में शामिल है।

 

वही राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय जी ने पनिका समाज को पुनः बहाल को लेकर संबोधित करते आश्वासन दिया है।

मुलाकात दौरान ओम प्रकाश मानिकपुरी प्रदेश अध्यक्ष छ ग मानिकपुरी पनिका समाज  , प्रकाश दास मानिकपुरी महासचिव छ ग मानिकपुरी पनिका समाज ,गुलाब दीवान प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ छ ग मानिकपुरी पनिका समाज , धीरज दास,सतीश दास ,मोहन दास , रंग दास, हुकुम दास, गिरवर दास ,दीपक दास, श्रीमति श्यामा मानिकपुरी,तृप्ति मानिकपुरी,पदमिनी मानिकपुरी, संतोषी मानिकपुरी सहित सामाजिक जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed